पांच वर्ष के बच्चे की दरिंदगी से हत्या, अस्पताल की लाइन में बुजुर्ग की मौत

पांच वर्ष के बच्चे की दरिंदगी से हत्या, अस्पताल की लाइन में बुजुर्ग की मौत

बदायूं जिले में चारों ओर अव्यवस्थायें हावी हैं। अब तक लापरवाही और भ्रष्टाचार ही बड़ा मुद्दा नजर आ रहा था लेकिन, अब हालात और भी भयावह हो चले हैं। अफसरों की मानवीय संवेदना तक मर गई हैं, जिससे अब पीड़ितों की कोई सुनने वाला तक नजर नहीं आ रहा है। मौत जैसी वारदातों पर भी अफसरों पर अब कोई असर नहीं होता।

पहली जघन्य वारदात अलापुर थाना क्षेत्र की है। नगर पंचायत गुलड़िया से मंगलवार की शाम को पांच वर्षीय बच्चा गायब हो गया। परिजनों और मोहल्ले वालों ने खोजबीन की लेकिन, बच्चे का पता नहीं चला तो, परिजनों ने रात में ही पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन, बच्चे को खोजने की दिशा में कोई खास पहल नहीं की। बुधवार सुबह बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ तो, कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की गला दबा कर हत्या की गई है। कुकर्म की आशंका अभी समाप्त नहीं हुई है। डॉक्टर ने स्लाइड जाँच के लिए भेज दी है। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। बच्चे के शव की हालत देख कर हर कोई दंग नजर आ रहा है। मुंह पर टेप लगा था एवं हाथ भी टेप से बंधे हुए थे। पांच साल के बच्चे के साथ ऐसा कोई दरिंदा ही कर सकता है।

दूसरी वारदात जिला अस्पताल की है, यहाँ ब्लड की जाँच कराने के लिए हजरतपुर थाना क्षेत्र के गाँव चितरी निवासी बुजुर्ग ओमकार लाइन में लगे हुए थे तभी, वे अचानक गिर गये और वहीं दम तोड़ दिया। ओमकार की मौत से उपस्थित मरीजों में हड़कंप मच गया लेकिन, डॉक्टर पर कोई असर नहीं हुआ। कोई कर्मचारी शव के पास तक नहीं आया। सीएमएस बीबी पुष्कर ने भी अमानवीयता की सीमा लांघते हुए कह दिया कि अब मर गया तो, मर गया, जबकि इमरजेंसी वार्ड में पहुंचवा कर एक बार चेकअप तो कराना चाहिए था कि वास्तव में मरा है अथवा नहीं। मीडिया कर्मियों के आने पर औपचारिकता निभाई गई। बताते हैं कि मृतक कई दिनों से जाँच कराने आ रहा था पर, उसकी जांचें नहीं हो पा रही थीं।

अलापुर थाना क्षेत्र में स्थित गाँव सलेमपुर में बुआ के घर शादी में शामिल होने आये किशोर की हर्ष फायरिंग से मौत हो गई। मृतक धर्मपुर बिहारीपुर का निवासी बताया जा रहा है। मौत के बाद खुशी का माहौल हाहाकार में बदल गया। पुलिस अभी तक हर्ष फायरिंग करने वाले को दबोच नहीं पाई है। हालाँकि पुलिस हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार चेतावनी देती रहती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply