बीएल वर्मा और महेश चंद्र गुप्ता को मिला भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का अहम दायित्व

बीएल वर्मा और महेश चंद्र गुप्ता को मिला भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का अहम दायित्व

बदायूं जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली नेता दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा और राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को एक बार फिर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गये हैं। संगठन की दृष्टि से दोनों अनुभवी नेताओं को भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का दायित्व दिया गया है, दोनों को अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों का उप-चुनाव में प्रभारी बनाया गया है।

उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति को लेकर लखनऊ में बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ प्रमुख पदाधिकारियों ने मंथन किया और विधान सभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किये। फिरोजाबाद जिले के टूंडला विधान सभा क्षेत्र में उप-चुनाव होने हैं, यहाँ संगठन की ओर से दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा और सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है, इस क्षेत्र में बीएल वर्मा पहले भी संगठन का कार्य कर चुके हैं।

इसी तरह नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को रामपुर जिले के स्वार विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का दायित्व दिया गया है, वे रामपुर जिले में संगठन की ओर से पहले भी कार्य कर चुके हैं और वहां नुक्कड़ सभाओं के साथ डोर-टू-डोर प्रचार कर चर्चाओं में रहे थे। बीएल वर्मा और महेश चंद्र को अहम दायित्व मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि स्वार विधान सभा क्षेत्र से सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक चुने गये थे, उनकी सदस्यता रद्द होने से क्षेत्र रिक्त हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply