रिश्वतखोर दरोगा नत्थूलाल मिश्रा निलंबित, यशपाल सिंह यादव पर रहम क्यों?

रिश्वतखोर दरोगा नत्थूलाल मिश्रा निलंबित, यशपाल सिंह यादव पर रहम क्यों?

बदायूं जिले में पुलिस की फजीहत लगातार हो रही है। रिश्वतखोर दरोगा यशपाल सिंह यादव का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है, इस बीच एक और रिश्वतखोर दरोगा का वीडियो सामने आया है। फायर बिग्रेड के रिश्वतखोर दरोगा नत्थू लाल मिश्र को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।

पढ़ें: थाने बने मंडी, खुलेआम होता है मोल-भाव, पीड़ितों को मिल रही दुत्कार

फायर बिग्रेड बिसौली में तैनात सब-इन्स्पेक्टर नत्थू लाल मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रूपये लेते हुए दिख रहा है। वीडियो दीवावली से पहले का बताया जा रहा है। पटाखों के लासेंस बनाने में फायर बिग्रेड की रिपोर्ट लगती है, जिसको लेकर दरोगा ने रूपये लिए थे। प्रकरण संज्ञान में आते ही एसएसपी ने नत्थू लाल मिश्रा को निलंबित कर दिया।

उधर थाना इस्लामनगर क्षेत्र की पुलिस चौकी नूरपुर पिनौनी पर तैनात दरोगा यशपाल सिंह यादव गाँव दजरामपुर में एक पक्ष का अवैध कब्जा करवा रहा था। पीड़ित लगातार गुहार लगा रहा था लेकिन, अवैध निर्माण नहीं रुकवाया गया। अंत में पीड़ित ने भी रूपये दिए, जिसके बाद अवैध निर्माण रुकवा तो दिया लेकिन, अवैध कब्जा अभी भी नहीं हटाया गया है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है पर, एक सप्ताह बाद भी यशपाल सिंह यादव को निलंबित नहीं किया गया है, जिससे तरह-तरह की चर्चाएँ की जा रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply