डीएम का कहर, लापरवाह प्रधानों की पॉवर सीज, सचिव निलंबित

डीएम का कहर, लापरवाह प्रधानों की पॉवर सीज, सचिव निलंबित

बदायूं जिले को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। शौचालय निर्माण तथा अन्य शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले विकास खंड कादरचौक के अंतर्गत ग्राम कुड़ा शाहपुर की ग्राम प्रधान प्रीति गुप्ता, विकासखंड बिसौली के गांव मिठामई की ग्राम प्रधान मूर्ति देवी, विकास खंड समरेर के अंतर्गत ग्राम बोथामई के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश एवं सहजनी की ग्राम प्रधान उमा देवी की डीएम ने पॉवर सीज करने के निर्देश दिए हैं। विकासखंड कादरचौक के अंतर्गत ग्राम ककोड़ा के ग्राम प्रधान अनिल द्विवेदी, कादरचौक की प्रधान सरला देवी एवं कटिन्ना के प्रधान अखिलेश को चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। विकास खंड उसावां के अंतर्गत ग्राम सथरा के सचिव मनोज शाक्य एवं विकास खंड समरेर के अंतर्गत ग्राम सहजनी के सचिव सुधेश कुमार ने इन गांव में बिना शौचालय बने फर्जी फोटो अपलोड कर दिए थे, इन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए अन्यथा, कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी पैसा पा चुके हैं और शौचालय नहीं बना रहे, ऐसे लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायें। डीएम ने कहा कि गांव में शौचालय निर्माण लाभार्थियों द्वारा नहीं किया जा रहा है, ऐसे गांव में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, कानूनगो सहित संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करायें। उन्होंने कहा कि गांव को आदर्श बनायें एवं गांव के समस्त सरकारी भवनों की रंगाई-पुताई एवं जलभराव की निकासी का रास्ता बनाया जाए। प्रत्येक रविवार को आधा घंटा श्रमदान अभियान चलाकर गांव को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनायें।

डीएम ने कहा कि प्रातः खुले में शौच जाने वाले लोगों के लिए निगरानी टीम में दो दिन बीडीओ एवं पांच दिन एडीओ पंचायत पहुंचकर खुले में शौच करने वाले लोगों को रोकें। उन्होंने शौचालय निर्माण गति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि गांवों में रात-दिन रुक कर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करायें, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी, पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पांण्डेय एवं समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply