भाजयुमो की पहल से 1300 युवक-युवतियों को मिला रोजगार

भाजयुमो की पहल से 1300 युवक-युवतियों को मिला रोजगार

बदायूं के इस्लामियाँ इंटर कॉलेज में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आजीविका एवं कौशल विकास मिशन रोजगार मेला तथा स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 1300 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों की 37 कम्पनियों द्वारा नियुक्त पत्र प्रदान किये गये।

पढ़ें: मेला आयोजित कर दो हजार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार

शनिवार को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नव-नियुक्त समाज कल्याण निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर हुनरमंद को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। नौजवान युवाओं को रोजगार मुहैया करा कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है, नौजवान सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार में अब न कोई भ्रष्टाचार हो रहा है और न ही गुंडाराज चल रहा है। सबका साथ, सबका विकास के मार्ग पर सरकार चल रही हैं।

जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि पहले लोगों को नौकरी पाने के लिए कंपनियों में जाना पड़ता था, अब कंपनियां खुद आकर नौकरियां दे रही हैं, इस सरकार में बिचौलियों का खेल समाप्त हो गया है तथा योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं के चेहरे पर खुशी होगी तभी, देश में खुशी आएगी।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का सपना है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास हो तथा सभी को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा जिन नौजवानों को नौकरी मिली है, वे मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर के अपना भविष्य उज्जवल बनायें। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया तथा सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क बिजली कनेक्शन देकर गरीब परिवारों के घरों को रौशन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गरीब परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर परिवारों को आवास मुहैया कराया जा रहा है।

शेखूपुर के विधायक धर्मेंद्र कुमार शाक्य ने कहा कि देश का युवा रोजगार पाएगा तभी, देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश में विभिन्न कंपनियाँ स्थापित कर के नौजवानों को रोजगार देने का एक अच्छा कार्य किया है, इसी क्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य ने युवाओं के मनोबल को बढ़ाते हुये कहा कि ये तो बस शुरूआत है, सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को भविष्य में भी एक से बढ़ कर एक योजनाओ का संचालन किया जाना है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक रोजगार मेला है। उन्होंने बताया कि 11 हजार से 30 हजार तक की नौकरियां दी गई हैं। डीएम ने कहा कि जो इस रोजगार मेले में युवा नौकरी पाने से वंचित रह गए, उनके लिए फिर से मेले का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, अवनीश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा डीपी भारती, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, शारदेंदु पाठक, जितेंद्र सक्सेना, विश्वजीत गुप्ता, विनीत पाण्डेय, सोनू वाल्मीकि, भाजयुमो महामंत्री प्रतीक मिश्रा, योगेश कुमार मौर्य, अरविन्द मौर्य, गुलशन मौर्य, आशीष शाक्य, शरद भाद्वाज और अनुज माहेश्वरी के अलावा भारत सरकार से आए जनपद के नोडल अधिकारी वित्त एवं प्रत्यक्षकर निदेशक लोकेश कुमार शर्मा, स्वच्छ पेयजल मंत्रालय के उप-सचिव एसके बसु, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक कौशल विकास राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन कमलजीत भूरानी ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply