मेला आयोजित कर दो हजार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार

मेला आयोजित कर दो हजार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार

बदायूं में शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में 2000 प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार दिया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में 5 मई को इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में लगभग 2000 प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार दिया जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों को देखा और दिशा-निर्देश भी दिए।

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रोजगार शिविर को लेकर बैठक भी हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य ने कार्यकर्ताओं से शिविर की सफलता के बारे में चर्चा की। बैठक में जिला प्रवासी सोनू वाल्मीकि, प्रतीक मिश्रा, कमलजीत भूरानी, विवेक सिंह, राहुल रावत, ईशू मसीह, हिमांशु कठेरिया, योगेश मौर्य और जुगेन्द्र कश्यप उपस्थित रहे।

इसके अलावा आजीविका दिवस एवं प्रेरणा दिवस पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद के 6 ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को समूह के सम्बन्ध मे जानकारी दी जाएगी। समूह में सहयोग करने वाले विभागों के अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply