भाजपा ने जिला पंचायत में सपा का तख्ता पलटने की उल्टी गिनती शुरू की

भाजपा ने जिला पंचायत में सपा का तख्ता पलटने की उल्टी गिनती शुरू की

बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष का तख्ता पलटने की रणनीति लंबे समय से बनाई जा रही थी लेकिन, अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं के एकमत होते ही तख्ता पलटना आसान हो गया है। भाजपा की ओर से सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी आवेदन किया जा सकता है।

जिला पंचायत में एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया जा चुका है लेकिन, धर्मेन्द्र यादव की ताकत और भाजपाईयों की गुटबाजी के कारण अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सका था, जिससे भाजपा की बड़ी फजीहत हुई थी। भाजपा में बड़ा वर्ग अविश्वास प्रस्ताव न आ पाने से आहत था लेकिन, इस बार भाजपा हल्का हाथ नहीं डालना चाहती थी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेन्द्र सागर ने इस बार सभी स्थानीय नेताओं से अलग-अलग बात की, साथ ही क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह से संस्तुति लेने के बाद प्रांतीय महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल से अनुमोदन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी।

सूत्रों का कहना है कि 30 से अधिक जिला पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र बन गये हैं, जिन्हें सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। सब कुछ सही रहा तो, अक्तूबर माह में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी, इस बार सभी विधायक, स्थानीय नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से जुटे नजर आ रहे हैं, जिससे माना जा रहा है कि इस बार सपा पर भाजपा भारी पड़ सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply