प्रीती सागर को डीएम ने ग्रहण कराई शपथ, चेतना सिंह ने जीत लिया दिल

प्रीती सागर को डीएम ने ग्रहण कराई शपथ, चेतना सिंह ने जीत लिया दिल

बदायूं में अविश्वास प्रस्ताव के बाद हुए उप-चुनाव में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर विजयी हुईं प्रीति सागर को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ ही भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखते हुए अध्यक्ष के रूप में कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष चेतना सिंह ने मंच पर पहुंच कर प्रीती सागर को बधाई, जिससे चेतना सिंह की वाह-वाह हो गई।

शनिवार को जिला पंचायत परिसर में स्थित पंडित गोविन्द वल्लभ पंत सभागार में नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। शपथ के पश्चात दर्जा राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिना भेदभाव के बेहतर ढंग से जिला पंचायत कार्य करेगी और विकास को गति मिलेगी। शेखुपर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, पूर्व अध्यक्ष हरीश शाक्य, सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, प्रेम स्वरूप पाठक, दयासिन्धु शंखधार, अंकित मौर्य, आशीष शाक्य, कुलदीप वार्ष्णेय और गुलशन सक्सेना सहित तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

चेतना सिंह को वोट देते समय प्रीती सागर ने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक दिन वे स्वयं अध्यक्ष बनेंगी, इस अकल्पनीय अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतना सिंह भी आ गईं और उन्होंने नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीती सागर को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी, जिससे उपस्थित लोग चेतना सिंह की वाह-वाह करने लगे। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी पुष्प भेंट प्रीती सागार को बधाई दी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल ने सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का अभिनंदन तथा आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply