आईसीयू संचालित कराने एवं डायलिसिस की व्यवस्था कराने को प्रमुख सचिव से मिले विधायक

आईसीयू संचालित कराने एवं डायलिसिस की व्यवस्था कराने को प्रमुख सचिव से मिले विधायक

बदायूं के जिला अस्पताल में 7 बेड के बंद पड़े आईसीयू को चालू कराने के लिए सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने लखनऊ में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा से भेंट की। उन्होंने डायलिसिस की व्यवस्था कराने को भी कहा। प्रमुख सचिव ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और सीएमएस को तत्काल व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये ।

महेश चंद्र गुप्ता ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में सात बेड का आईसीयू है लेकिन, उसके संचालित न होने से आम जनता को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि आईसीयू को चालू कराने के लिए पूर्व में भी प्रयास किये गए लेकिन, किन्ही कारणों से आईसीयू चालू नहीं हो पा रहा है, जिसे तत्काल संचालित कराने की आवश्यकता है।

प्रमुख सचिव ने पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल सीएमएस से वार्ता की और आईसीयू चलवाने के लिए निर्देश दिए, साथ ही कहा कि जिस किसी चीज की आवश्यकता हो, वो लिखित में दे, उसकी व्यवस्था कराई जायेगी, अति शीघ्र आईसीयू संचालित करें, जिससे जनपद की जनता को लाभ मिल सके।

महेश चंद्र गुप्ता ने जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा सुचारू कराने के संबंध में भी वार्ता की, इस पर भी प्रमुख सचिव ने सीएमएस से वार्ता कर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर डायलिसिस भी चालू कराने के निर्देश दिए। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जनपद के लोगों को आईसीयू एवं डायलिसिस की सुविधा दिलाने के लिए उनका प्रयास लगातार जारी है और वे तब तक प्रयास जारी रखेंगे जब तक व्यवस्थायें पूरी तरह सही न हो जायें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply