मानवीय आधार पर शिक्षा मित्रों को तत्काल न्याय दे सरकार

मानवीय आधार पर शिक्षा मित्रों को तत्काल न्याय दे सरकार

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव शिक्षा मित्रों के साथ खुल कर खड़े हो गये हैं। ब्रजेश यादव ने कहा कि सरकार को मानवीय रुख अपनाते हुए शिक्षा मित्रों के साथ तत्काल न्याय करना चाहिए, उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा सिर का मुंडन कराना हृदय विदारक दृश्य था।

डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों को न्याय देने में जो भी नियम आड़े आ रहे हों, उन्हें तत्काल बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकारें हैं, ऐसे में भाजपा को निर्णय लेने में समस्या नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा मित्रों द्वारा सिर का मुंडन कराना हृदय विदारक दृश्य था, इस दृश्य पर भी सरकार न पसीजे तो, यह और भी दुःखद कहा जायेगा।

ब्रजेश यादव ने कहा कि वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों के परिवार बढ़ गये हैं, उन्होंने उम्र का एक पड़ाव भी पार कर लिया, जिससे शिक्षा मित्र अब कुछ और नहीं कर सकते, उन्हें नहीं बल्कि, अब उनके परिवार को भी नौकरी की जरूरत है, साथ ही स्कूल भी शिक्षा मित्रों के सहारे ही आबाद हैं, इसलिए सरकार को तत्काल मानवीय आधार पर निर्णय लेना चाहिए और शिक्षा मित्रों को न्याय देना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply