समारोह में डीबीए की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ

समारोह में डीबीए की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ

बदायूं जिला बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई। समारोह में तमाम राजनैतिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं, इस दौरान गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन गौहर अली की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा और महासचिव पवन गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसके अलावा सुरेन्द्र यादव, रविन्द्र माथुर, गुरुदयाल भारती, शशीभूषण कुलश्रेष्ठ, हरिओम मिश्रा, अंकित कुमार सक्सेना, मगेंद्र सिंह यादव, राजकुमार शर्मा, रामबाबू शर्मा, रामवीर सिंह, सुबोध सक्सेना, वृषभान सिंह, सुधीर कश्यप, सौरभ मित्तल, अखिलेश तोमर, अजयवीर सिंह और प्रशांत शर्मा को भी शपथ ग्रहण कराई गई।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा ने कहा कि वे न्याययिक कार्यों में अधिवक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में कार्य करेंगे, वहीं पवन गुप्ता ने तीसरी बार जिताने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्व की तरह ही पुनः ऐतिहासिक विकास कार्य करायेंगे।

समारोह में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व सदस्य शिरीष मल्होत्रा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेन्द्र सागर, बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव और सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव मौजूद रहे,सभी ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply