विकास विभाग के बाबू के दबाव में पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद बेटा छोड़ा

विकास विभाग के बाबू के दबाव में पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद बेटा छोड़ा

बदायूं जिले की पुलिस आरोपियों के साथ ही खड़ी नजर आती है और पीड़ितों को लगातार परेशान करती है। एक दरिंदे परिवार द्वारा बहू को लगातार प्रताड़ित किया जा था, उसे जान से मारने का भी प्रयास किया, किसी तरह बच कर तेल में भीगी हुई वह कोतवाली पहुंची थी लेकिन, मुकदमा दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पति को छोड़ दिया और अब आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

जघन्य वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला की है। चन्द्रभान शर्मा नाम का व्यक्ति विकास विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है, इसका शिवम शर्मा नाम का बेटा है, जिसकी बरेली से लगभग दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पत्नी ने बताया कि शादी के तत्काल बाद ही शिवम कहने लगा कि वह किसी और से प्रेम करता है और उसे तलाक देना चाहता है।

पीड़िता ने बताया कि वह प्रताड़ित होते हुए ससुराल में इस आशा से दिन गुजारती रही कि एक दिन सब सही हो जायेगा पर, शिवम नहीं माना, वह एक लड़की के साथ लगातार बाहर घूमने जाता है और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है, विरोध करने पर पीटता है। पीड़िता ने पति की करतूतों के बारे में सास-ससुर और ननद को बताया तो, वह भी पति के पक्ष में उसका ही शोषण करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि 28 नबंवर की सुबह 4 बजे पीटना शुरू कर दिया और ऊपर तेल डाल दिया, वे आग लगा पाते, उससे पहले वह किसी तरह चंगुल से छूट कर घर के बाहर आ गई तो, मोहल्ले वाले घरों से निकल आये, जिससे आरोपी उसे मार नहीं पाए। तेल से भीगी हुई पीड़िता सदर कोतवाली पहुंची थी, जहाँ उसने एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस और न्यायालय में भी बयान दर्ज करा दिए हैं लेकिन, पुलिस ने आरोपी पति शिवम को हिरासत में दो दिन रखने के बाद रिहा कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है।

वृद्ध माता-पिता के साथ एसएसपी से मिलने आई पीड़िता ने बताया कि कोतवाली पुलिस उससे कहती है कि घटना झूठी है, ऐसे में पुलिस से न्याय की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। पति, ननद, सास और ससुर की दरिंदगी के चलते उच्च शिक्षित और सुंदर युवती की जिंदगी बर्बाद हो गई है। समाधान दिवस के चलते वह माता-पिता के साथ एसएसपी से मिलने की सुबह से प्रतीक्षा कर रही है पर, उसकी एसएसपी से मुलाकात नहीं हो पाई।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply