भ्रष्टाचार में ईओ व क्लर्क निलंबित, पालिकाध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटकी

भ्रष्टाचार में ईओ व क्लर्क निलंबित, पालिकाध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटकी

बदायूं जिले में तैनात रहे अधिशासी अधिकारी व कार्यालय लिपिक को वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही के चलते शासन स्तर से निलंबित करने के निर्देश दिए गये हैं। पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध भी जाँच हुई है, जिनमें भी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।

प्रकरण दातागंज नगर पालिका परिषद का है, यहाँ पूर्व में मंजूर अहमद अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात रहे थे एवं प्रत्यांशु सक्सेना वर्तमान में भी लिपिक का दायित्व संभाल रहे हैं, इन दोनों पर वित्तीय अनियमितता और लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। लोक धन का दुरूपयोग करने और ठेकों से प्राप्त धनराशि को समय से जमा न करने का दोषी पाया गया। दायित्वों का सही से निर्वहन न करने पर स्थानीय निकाय निदेशालय से निदेशक डॉ. काजल द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें मंजूर अहमद और प्रत्यांशु सक्सेना को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा पर भी कई आरोप लगाये गये थे, जो जाँच में सही पाये गये हैं। जाँच रिपोर्ट के आधार पर पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा के विरुद्ध भी अगले सप्ताह कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि दातागंज स्थित नगर पालिका परिषद में पिछले कई महीनों से उठा-पठक चल रही है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply