हिंदी दिवस के कार्यक्रम में ब्लूमिंगडेल और ब्लूम्स के बच्चों ने काव्य पाठ से मोह लिया मन

हिंदी दिवस के कार्यक्रम में ब्लूमिंगडेल और ब्लूम्स के बच्चों ने काव्य पाठ से मोह लिया मन

बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल में हिंदी दिवस की धूम रही। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने काव्य पाठ कर सभी को आकर्षित किया, वहीं स्कूल की शिक्षिकाओं ने दोहावली का पाठ कर खूब वाह-वाही लूटी। पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के बावजूद भारतवासी धारा प्रवाह हिंदी बोल व लिख कर अपना प्रभुत्व दर्शा रहे हैं। देश-विदेशों में भी सभी ओर हिंदी भाषा की धूम है।

ब्लूमिंगडेल स्कूल के ब्लूम्ज में तो हिंदी दिवस की छटा देखते ही बन रही थी। तहान मेंदीरत्ता, प्रणव व जैनब कामिल के काव्य पाठ ने सभी का मन मोह लिया, इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुषमा वर्मा, हिंदी विभाग से रीना कन्नौजिया, मनीषा दीक्षित, दीपमाला पाण्डेय, पूनम नारंग, निधि अग्निहोत्री, माह-ए-निगार, निकिता गुप्ता, शिखा शर्मा, लुबना फारूक़ी, गीतांजलि पहावा, दिव्या रस्तोगी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने हिंदी की उत्पत्ति पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंदीरत्ता, श्वेता मेंदीरत्ता और हर्षित मेंदीरत्ता के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्लूमिंगडेल की दातागंज स्थित शाखा में हिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रांगण में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि नगर पालिका परिषद दातागंज के अध्यक्ष आकाश वर्मा तथा विशिष्टातिथि डॉ. रिदेश भसीन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।

श्री वर्मा ने अपने वकतव्य में कहा कि ब्लूमिंगडेल विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सच्चे देशभक्तों के गुण अभी से दिखाई देने लगे हैं। नगर में यही एक ऐसा विद्यालय है, जो भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में लगा हुआ है। हिंदी अध्यापक केडी पाठक के संयोजन मे हिंदी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम गीत, कहानी, नाटक, कविता, भाषण, वेश-विन्यास आदि ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

संचालन कक्षा- नौ के निखिल गुप्ता और नीलाक्षी ने किया, इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, अध्यक्ष पम्मी मेंदीरत्ता, व्यवस्थापक ईशान मेंदीरत्ता तथा सह-व्यवस्थापिका श्वेता मेंहदीरत्ता ने अतिथियों का सम्मान किया और बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। विभाग प्रमुख पंकज गुप्ता, कीर्ति शर्मा तथा सारिब अंसारी का विशेष सहयोग रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply