सांसद और राज्यमंत्री ने डीएम, एसएसपी और सीडीओ के साथ किया दौरा

सांसद और राज्यमंत्री ने डीएम, एसएसपी और सीडीओ के साथ किया दौरा

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने कोरोना से बचाव के सुझाव दिए एवं और राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कोरोना से युद्ध लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जमकर सराहना की।

बुधवार को भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य और राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ उझानी के बुटला दौलत में भैंसोर नदी, बुटला खंजन में तालाब खुदाई एवं कादरचौक के गांव धनुपुरा में सोत नदी में मनरेगा के अन्तर्गत कराए जा रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। बुटला दौलत और बुटला खंजन में 150 मजदूर एवं धनपुरा में 90 मजदूर कार्य कर रहे थे। उन्होंने श्रमिकों एवं ग्रामीणों को मास्क वितरित किए एवं ड्रेस सिलाई एवं मास्क निर्माण में योगदान देने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि सोत एवं भैंसोर का जीर्णोद्धार उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं। दोनों नदियों का जल स्तर बढ़े, इसके क्रम में कार्य शुरू हो चुका है। सरकार के द्वारा गांवों में मनरेगा के अन्तर्गत एवं शहर में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। हर जगह कार्य शुरू हो चुका है। लुप्त हो चुकी नदियाँ पुनः जीवित होंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को लगाकर कार्य में तेजी लाई जाए। सांसद ने मजदूरों से जाना कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है, श्रमिकों ने अवगत कराया कि अपने घर के निकट काम मिलने से वे खुश हैं। उन्हें डर था कि परदेस से लौट कर उन्हें काम मिलेगा भी या, नहीं। मनरेगा से काम मिलने पर वह और उनका परिवार खुश है।

उन्होंने कहा कि सभी मजदूर मास्क लगाकर एवं दूरी बनाकर कार्य करें। कोरोना को कतई हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही जीवन के लिए घातक बन सकती है। अपना और अपने परिवार के लिए बताए गए नियमों का पूर्णतयः पालन करें। फिजिकल डिस्टेंस का पालन खुद भी करें और दूसरों को भी कराएं, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही प्रभावी उपाय है। खांसते, छींकते समय मुंह को रूमाल व टिश्यू से ढकें। हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें या, सेनिटाइजर से साफ करें। मुंह ढकने के लिए मास्क, गमछा, तौलिया, दुपट्टा या, रुमाल का प्रयोग करें, बुर्जुगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अमेरिका, इटली, चाइना जैसे देशों ने इस वैश्विक महामारी के आगे हाथ खड़े कर लिए हैं, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ताकत का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारतवासी सिर्फ घर में रहें, बाकी चिंता मुझ पर छोड़ दें। सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारम्भ की हैं। जिसके क्रम में कार्य शुरू हो चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को जितनी चिंता प्रदेशवासियों की है, उसके लिए उनका जितना नमन किया जाए, उतना कम है। उनके पिता का स्वार्गवास हुआ और वह उनकी अन्तेष्ठी में नहीं गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग जो इस महामारी का कष्ट झेल रहे हैं, ऐसे में वह उनका सहयोग करेंगे। सांसद, डीएम, एसएसपी एवं सभी अधिकारीगण चिंतित हैं, कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। सांसद एवं नगर विकास राज्यमंत्री ने भैंसोर नदी के किनारे पौधारोपण भी किया। मनरेगा के अन्तर्गत अब तक 68 हजार श्रमिक जनपद में कार्य कर रहे हैं और 11 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply