डॉ. इमरान से रंगदारी मांगता है कुख्यात ठग सत्यप्रकाश सैनी, मुकदमा दर्ज

डॉ. इमरान से रंगदारी मांगता है कुख्यात ठग सत्यप्रकाश सैनी, मुकदमा दर्ज

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान में ठग रंगदारी वसूलने के प्रयास बंद नहीं कर रहा है। एक और डॉक्टर ने ठग पर मुकदमा दर्ज करा दिया है, इससे पूर्व लिखाये गये मुकदमा में आरोप पत्र न्यायालय में दायर हो चुका है। पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा तो, ठग के भय से अधिकारी-कर्मचारी सहसवान क्षेत्र में नौकरी करने से कतराने लगेंगे।

पढ़ें: तेजतर्रार एसआई ने सरगना सत्यप्रकाश सैनी के विरुद्ध दायर की चार्जशीट

सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. इमरान ने सहसवान स्थित कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि मोहल्ला शहवाजपुर निवासी सत्यप्रकाश सैनी पुत्र बुद्धसेन सैनी स्वयं को पत्रकार बताता है और रंगदारी वसूलने का दबाव बनाता है। फोन कर के रूपये देने का दबाव बनाता है, मना करने पर धमकी देता है कि रूपये लेकर ही मानेगा।

आरोप है कि रूपये न देने पर एक अजनबी व्यक्ति भेजा था, जिसने कहा कि रूपये दे दीजिये, वरना वह आरटीआई द्वारा परेशान करता रहेगा। भलाई इसी में है कि रूपये दे दो वरना, वह कुछ भी करा सकता है। पीड़ित मानसिक रूप से त्रस्त है एवं परिवार सहित रहता है। पीड़ित ने कार्रवाई करने की अपेक्षा की है ताकि, सरकारी कार्य भयमुक्त वातावरण में कर सके।

बता दें कि इससे पहले डॉ. स्वर्णकार को भी ठग सत्यप्रकाश सैनी ने प्रताड़ित किया था, उन्होंने भी मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया, इसके बावजूद सत्यप्रकाश सैनी सुधर नहीं रहा है, इस पर पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा तो, इसके भय से अधिकारी और कर्मचारी सहसवान क्षेत्र में नौकरी करने को तैयार नहीं होंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply