कलेक्ट्रेट में पेशाब करने वाला पकड़ा, वसूली नहीं दिख पा रही

कलेक्ट्रेट में पेशाब करने वाला पकड़ा, वसूली नहीं दिख पा रही

बदायूं के अपर जिलाधिकारी (वित्त) महेंद्र सिंह को कलेक्ट्रेट की दीवार पर पेशाब करता हुआ शिव कुमार नाम का टाइपिस्ट दिख गया, जिस पर उन्होंने जुर्माना ठोंक दिया। एडीएम के इस कार्य की सराहना होना चाहिए लेकिन, उन्हें कचहरी परिसर में पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध वसूली नहीं दिख पा रही है, इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चायें करते हुए देखे जा सकते हैं।

बताते हैं कि बुधवार को एडीएम (वित्त) महेंद्र सिंह ने कचहरी परिसर में टाइपिंग करने वाले शिव कुमार को कलेक्ट्रेट की दीवार पर पेशाब करते हुए पकड़ लिया। एडीएम ने पांच सौ रूपये का जुर्माना डाला और भविष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में पेशाब न करने की कड़ी चेतावनी देकर उसे छोड़ा। एडीएम की इस कार्रवाई के बारे में लोगों को पता चला तो, लोग उनकी प्रशंसा करने लगे, साथ ही लोग यह भी कहते सुनाई दिए कि एडीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध वसूली क्यों नहीं दिख पा रही है?

बता दें कि सूचना भवन परिसर पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने वालों ने कब्जा कर रखा है, यहाँ कई नशेड़ी जमा रहते हैं, जो दिन भर दोपहिया वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं, जबकि पार्किंग का कचहरी परिसर में ठेका ही नहीं है। बताते हैं कि अवैध वसूली करने वालों को नाजिर की सहमति प्राप्त है लेकिन, सवाल यह उठता है कि सूचना भवन के सामने से प्रशासनिक अफसर दिन में कई बार गुजरते हैं, उन्हें भी यह सब क्यों नहीं दिख पा रहा है?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply