क्लब में मनाया गया भव्य दीपोत्सव, डीएम ने कहा कि अभाव ग्रस्त लोगों की भी मनवायें दिवाली

क्लब में मनाया गया भव्य दीपोत्सव, डीएम ने कहा कि अभाव ग्रस्त लोगों की भी मनवायें दिवाली

बदायूं क्लब में हर वर्ष की तरह ही दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। दीवाली उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों में क्लब के सदस्यों एवं परिजनों ने सहभागिता कर आनंद लिया, वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्य बना दिया, इस अवसर पर क्लब के मुख्य द्वार के प्रवेश स्थल पर स्व. सरदार सरवन्त सिंह लाम्बा एवं उनकी पत्नी स्व. राजवन्त कौर की स्मृति में उनके पुत्र रुपिन्दर सिंह लाम्बा एवं सुपौत्र अवनीत सिंह लाम्बा द्वारा बनवाये गये इस सेल्फी प्वाइंट का जिलाधिकारी एवं क्लब की अध्यक्षा दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया, दोनों अधिकारियों द्वारा दीवाली उत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

डी. डी. डान्स ग्रुप की ओर से गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। क्लब की ओर से सचिव डॉ. अक्षत अशेष एवं समस्त पदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को दीपावली की बधाई देते हुये त्यौहार को अपने परिवार, नगर, प्रदेश एवं देश के विकास में एक दीप जलाने का संकल्प लेने की प्रतिज्ञा ली एवं आह्वान किया है कि सभी अपने परिवार के आस-पास रहने वाले ऐसे लोगों की दीवाली भी रौशन करें, जो अभाव के कारण यह त्यौहार नहीं मना पाते।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी सिंह ने दीपावली के त्यौहार पर संदेश देते हुए कहा कि यह त्यौहार सौहार्द एवं एकता का प्रतीक है, समस्त जनपदवासियों को मिल कर इस पर्व को मनाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज में दो गीत सुना कर सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों हेतु सरप्राइज गेम्स किये गये, सेल्फी प्वाइन्ट आदि का बच्चे, बुज़ुर्गों, महिलाओं के साथ सभी ने इनका लुत्फ़ उठाया। महिला सदस्य साधना रस्तोगी, सोनल रस्तोगी, शिवानी सिंघल, रिचा अशेष, डॉ. पूनम गुप्ता, रीतिका गुप्ता, डॉ. रुचि गुप्ता, हिना गुप्ता, सुमाली सिंघल, विनी गुप्ता आदि ने घूमर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

महिमा वैश्य एवं डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने मनोरंजक प्रस्तुति दी। विराज, वैभवी, विहान, अनिकेश, देव्या, अर्जुन, अद्विक द्वारा रामायण पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें बच्चों द्वारा रामायण के विभिन्न पात्रों का रुप धरा गया। कार्यक्रम में बेस्ट कपल, समय बद्धता जैसे रोचक कार्यक्रम किये गये। जोड़ी नं. 1 में प्रथम विजेता की जोड़ी गगन जीत वोहरा एवं मोहिनी वोहरा की रही, द्वितीय जोड़ी यश आहूजा एवं जूहा आहूजा की एवं तृतीय डॉ. वैभव विजय गुप्ता एवं डॉ. दीप्ती जोशी की जोड़ी रही। निर्णायक दास कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कोहली रहे। लकी ड्रा ‘कौन बनेगा लकपति’ में लकपति जेल अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी बने, द्वितीय विजेता एनुलहुदा नकवी एवं तृतीय वीरेन्द्र धींगड़ा रहे। समयबद्धता का पुरस्कार सुमित मिश्रा ने जीता। अन्त में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में डी. डी. डान्स ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, उपकृषि निदेशक डॉ. रामवीर कटारा, विशिष्ट अतिथि मुकेश माहेश्वरी, रुपिन्दर सिंह लाम्बा, मुकेश रस्तोगी, ज्योति मेंहदीरत्ता, डॉ. रामबहादुर ‘व्यथित’, परविन्दर सिंह दुआ, संजीव साहू, डॉ. वागीष वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. शरद गुप्ता, अमित पाठक, विकास आहूजा, डॉ. भास्कर शर्मा, डॉ. चक्रेश जैन, नितिन अग्रवाल, शरद रस्तोगी, ज्ञानानंद पाण्डेय, सुशांत रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, सौरभ शंखधार, प्रदीप राठौर, अशीर फरशोरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना अर्जुन प्रताप सिंह एवं स्तुति वैश्य ने संयुक्त रुप से किया। जनसम्पर्क सचिव मनीष सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply