डॉ. उर्मिलेश की पुण्यतिथि पर प्रतिभाओं एवं विशिष्ट विभूतियों को किया गया सम्मानित

डॉ. उर्मिलेश की पुण्यतिथि पर प्रतिभाओं एवं विशिष्ट विभूतियों को किया गया सम्मानित

बदायूं क्लब में प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश की 18वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह का भव्य उद्घाटन किया गया। समारोह में प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और कवि डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया।

ट्रिपल डी डान्स ग्रुप के बच्चों ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये। समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष, पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण और उपहार भेंट कर स्वागत किया, इसके बाद युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ। भाजपा सांसद और विधायकों ने यू.जी.सी. नेट परीक्षा- 2022 उत्तीर्ण करने वाले ब्रजेश मिश्रा, टीवी कलाकार राहुल आर्य, चित्रकला के लिये नूरजहां, प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा, पर्यावरण मित्र सीमा राजन, पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा, जल बचाव अभियान के लिये विनीत सोलंकी, पौधारोपण के लिये सोनिका गुप्ता व सुनील गुप्ता, इंजनियरिंग में शुभम शर्मा, तकनीकी में सार्थक सक्सेना और संगीत के लिये सविता चौहान को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विशिष्ट विभूतियों एवं संस्थाओं को भी सम्मानित किया। अनुपम गुप्ता, अमित वाष्णेय, सनी वार्ष्णेय, मनु गुप्ता, पुष्पांशु शर्मा, लवकेश, निखिल प्रसून, अमित वर्मा, डॉ. अंकुर, वैभव और उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

श्री गंगा आरती समिति, भामाशाह सेवा समिति, पंजाबी समाज सेवा समिति, श्री परशुराम जयंती समारोह समिति, क्षत्रिय महासभा, कुर्मी क्षत्रिय महासभा को सम्मानित किया गया, साथ ही देहदानी सम्मान स्व. डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्रा को मृत्यू उपरांत दिया गया। व्यापार शिखर सम्मान स्व. रामप्रकाश आहूजा को मरणोपरांत दिया गया। डॉ. अनमोल राज गुप्ता, पम्मी मेंदीरत्ता, मुकेश माहेश्वरी, संजीव साहू, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप गोयल डॉ. सी. के. जैन, डॉ. जी. के. मिश्रा, महंत मटरुमल शर्मा को रचित प्रकाश को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री सिद्धपीठ बाला जी धाम- बिल्सी की ओर से छह जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गईं।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक विशाल दीक्षित, सीडीओ केशव कुमार, आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला, भाजपा महामंत्री शारदेन्दु पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक भारती, अंकित मौर्य, सोनरुपा विशाल, डॉ. राम बहादुर व्यथित और मंजुल शंखधार सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply