राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने की दिशा में कार्य शुरू

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने की दिशा में कार्य शुरू

बदायूं शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता के प्रयासों के चलते शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक से एक सप्ताह के अंदर आगणन शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। सब कुछ सही रहा तो, अक्टूबर माह में कार्य शुभारंभ हो सकता है।

शहर में सीवरेज प्लांट लगवाने के लिए राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता काफी समय से प्रयास कर रहे थेl पिछले दिनों उन्होंने प्लांट लगवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था, इस प्लांट के लिए पहले भी प्रस्ताव गया था लेकिन, कोविड- 19 के चलते हरी झंडी नहीं मिल सकी थी। अब फिर से राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किए तो, मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर बदायूं शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर आगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बताया जाता है कि सह-सचिव के निर्देश के बाद जल निगम के अधिकारी आगणन बनाने में जुट गए हैं। शासन आगणन मिलने के बाद प्लांट को हरी झंडी दे देगाl उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर माह में बहुप्रतीक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शासन से हरी झंडी मिलने के बाद धनराशि अवमुक्त हो जायेगी। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद शहर के लोगों को बड़ा लाभ होगा। हालांकि जल निगम द्वारा पूर्व में भी प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन, शहर की आबादी और क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है, जिससे जल निगम नया आगणन तैयार कर रहा है।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार का एक मात्र लक्ष्य चौमुखी विकास का हैl अब तक उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में कई उल्लेखनीय विकास कार्य कराये हैंl शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए वह प्रयासरत हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस प्लांट को शासन से स्वीकृति मिल जाएगी। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply