मुख्त्यार बाबा ने गैंग्स्टर को बनाया समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी

मुख्त्यार बाबा ने गैंग्स्टर को बनाया समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी

बदायूं में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्त्यार अहमद बाबा ने अपनी कमेटी का विस्तार किया है लेकिन, उन्होंने पद बांटने से पहले गंभीरता से जाँच नहीं की। नव-नियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के हाथों नियुक्ति पत्र भी दिलवा दिए। मुख्त्यार बाबा ने बड़ी गलती कर दी है। बताते हैं कि पिछले दिनों क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाने के आरोपी को भी पदाधिकारी बना दिया गया है, जबकि उस पर गैंग्स्टर तक लगी हुई है, इससे समाजवादी पार्टी की फजीहत हो सकती है।

मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें नगर अध्यक्ष मुख्त्यार अहमद बाबा ने समाजवादी पार्टी नगर कमेटी का विस्तार किया। अफसर अली खाँ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एजाज गनी उर्फ मुन्ना भाई को उपाध्यक्ष, माजिद अली खाँ को उपाध्यक्ष, सोहिल हुसैन अंसारी को उपाध्यक्ष, रोहित जोनटी को नगर सचिव, वाहिद अल्वी को नगर सचिव, राम मूर्ति सागर को नगर सचिव, शाकिर को नगर सचिव, शाकिब खान को नगर सचिव, मोहसिन खान को नगर सह-सचिव,विनोद कुमार को नगर सह-सचिव, पप्पू फारूकी को संगठन मंत्री, युनूस अल्वी को वार्ड- 13 का वार्ड अध्यक्ष, रंजीत ठाकुर को वार्ड- 6 का वार्ड अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद का वार्ड- 28 का वार्ड अध्यक्ष, शाहनबाज को वार्ड- 9 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया। उक्त सभी पदाधिकारियों को आबिद रजा और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्त्यार अहमद बाबा ने मनोनयन पत्र दिए गए।

आबिद रजा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर बेहद मजबूत करने में जुट जायें। आबिद रजा ने कहा कि उन्हें फक्र है कि मुख्त्यार बाबा को जो जिम्मेदारी दी थी, उस पर वह खरा उतरे हैं, उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में शहर के सम्मानित, तेज तर्रार और वफादार लोगों को अपनी समाजवादी की नगर कमेटी में शामिल किया है।

इस अवसर पर शाने रजा खान, अंजर खान, हाजी आदिल हुसैन, शकील भाई, अली अल्वी, अनीस सिद्दीकी, मोतेशाम सिद्दीकी, इकबाल हुसैन, फिरोज अल्वी, फिरोज अंसारी, अख्तर अली अल्वी, अनवर अंसारी, शहजाद गनी, नाजिम रहमानी, शहबाज अहमद, जिशान फारूकी, मुशाहिद मन्सूरी, आसिफ सैफी, शदाम अल्वी, पप्पू अंसारी, मुशाहिद अल्वी, प्रमोद कुमार, कुलदीप जोशी, शादाब सुल्तानी, मुश्ताक सुल्तानी मौजूद रहे। संचालन फैजान आजाद ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply