अंडर ग्राउंड केबिल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं शहर वाले, कार्रवाई की मांग

अंडर ग्राउंड केबिल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं शहर वाले, कार्रवाई की मांग


कुलदीप शर्मा

बदायूं शहर में डाली गई बिजली की अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर गौतम संदेश ने पाठकों से सवाल पूछा था कि अंडर ग्राउंड केबिल डालने वाले ठेकेदार/फर्म के विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए क्या? गौतम संदेश के फेसबुक पेज, ट्विटर, वाट्सएप और कॉल के द्वारा असंख्य लोगों ने जवाब दिए हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि अंडर ग्राउंड केबिल की गुणवत्ता खराब है। अंडर ग्राउंड केबिल से शहर के हालात बेहतर होते पर, भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते लोगों की जान पर बन आई है।

गौतम संदेश ने वाटर वर्क्स रोड पर व्यापारियों से बात की तो, योगेश अरोरा, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद असरार, मोहम्मद शोयब और विवेक कुमार सिंह सहित तमाम व्यापारियों ने अंडर ग्राउंड केबिल की जमकर आलोचना की। व्यापारियों ने मनमानी, लापरवाही और भ्रष्टाचार की भी बात की, इसी तरह फेसबुक पेज पर अधिकांश यूजर ने अंडर ग्राउंड केबिल डालने वाले ठेकेदार/फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। कई यूजर पूर्व सरकार को दोषी बता रहे हैं, वहीं एक यूजर का कहना है कि पूर्व सरकार की सही योजना थी पर, वर्तमान सरकार ने हालात खराब कर दिए, इसी तरह अन्य सोशल साइट्स पर भी लोगों ने ठेकेदार/फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।

हालातों की बात करें तो, शहर में तमाम स्थानों पर केबिल जमीन के ऊपर दिखाई दे रही है। बॉक्स के ढक्कन खुले रहते हैं। अधिकांश बॉक्स पर कवर ही नहीं है, इसी तरह की लापरवाही के कारण एक शिक्षक की जान जा चुकी है। बाबा कॉलोनी में बॉक्स पर कवर न होने के कारण पिछले दिनों एक विकलांग की मौत हो गई। गाय, सांड और अन्य तमाम जानवरों के मरने की गिनती नहीं है। जानवर आये दिन बॉक्स की चपेट में आकर मरते रहते हैं, इसके बावजूद अधिकारी और नेता कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। बयान देकर नेता मीडिया के द्वारा हीरो बनने का प्रयास करते हैं पर, नेता भी कोई कार्रवाई नहीं कराते। अफसर और नेता कार्रवाई क्यों नहीं करा रहे हैं, इस बारे में गौतम संदेश अगली खबर में खुलासा करेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply