कौन है धृतराष्ट्, कौन है गांधारी, कौन कर रहा है आत्मनिर्भर बनने का आह्वान?

कौन है धृतराष्ट्, कौन है गांधारी, कौन कर रहा है आत्मनिर्भर बनने का आह्वान?

बदायूं की भोली-भाली जनता के नाम से एक फ्लैक्स लगाया गया है, जो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है फ्लैक्स शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है फ्लैक्स के साथ लोग सवाल भी कर रहे हैं कि धृतराष्ट्र कौन है और गांधारी कौन है, साथ ही यह हरकत किसने की है?

शहर में ओवरब्रिज पर एक फ्लैक्स लटका है, जिस पर धृतराष्ट्र का फोटो छपा है, फोटो के नीचे “हरिबोल” लिखा है, दूसरी दिशा में गांधारी का फोटो छपा है, जिसके नीचे “ओम साईँ राम” लिखा है आगे लिखा है कि अपनी सड़क स्वयं बनवायें और शहर को चमकायें, आत्मनिर्भर बनें। अपना कूड़ा स्वयं फेंकें, हमारे भरोसे न रहें, आत्मनिर्भर बनें। अपने विवाद स्वयं सुलझायें, हम दोनों का समर्थन करेंगे, आत्मनिर्भर बनें। सबकी दुकान तोड़ कर अपने नये मार्बल के मकान बनायेंगे, आत्मनिर्भर बनें, इस सबके नीचे लिखा है “बदायूं की भोली-भाली जनता”।

ओवरब्रिज पर लटक रहे उक्त फ्लैक्स की फोटो लेकर किसी ने वाट्सएप पर शेयर कर दी तो, कुछ ही देर में फ्लैक्स का फोटो शहर भर में वायरल हो गया लोग जमकर चटखारे लेते नजर आ रहे हैं। फ्लैक्स के साथ लोग सवाल भी कर रहे हैं कि धृतराष्ट्र कौन है और गांधारी कौन है, साथ ही यह हरकत किसने की है? अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस तरह का फ्लैक्स बनवा कर लटकाने की हरकत किसने की है। माना जा रहा है कि यह हरकत करने वाला व्यक्तिगत तौर पर आहत है अथवा, विकास और कार्यप्रणाली को लेकर आलोचना करने का प्रयास कर रहा होगा। जो भी हो, फिलहाल जिसने भी ऐसा किया है, वह अपनी मंशा के अनुरूप सफल होता नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply