दिनदहाड़े कब्जा ली नगर पालिका की जमीन, पुलिस-प्रशासन की है मिलीभगत

दिनदहाड़े कब्जा ली नगर पालिका की जमीन, पुलिस-प्रशासन की है मिलीभगत

बदायूं शहर में अवैध कब्जे करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दिनदहाड़े सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है।

प्रकरण सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय का है। छोटे दरबाजे के निकट पुलिस चौकी के सामने नगर पालिका की जमीन है, इस जमीन के बराबर में नन्दराम की दुकान है। नन्दराम की मौत हो चुकी है, इस दुकान को एक दबंग ने खरीद लिया है। दबंग ने रातों-रात दुकान के साथ नगर पालिका की जमीन को भी कब्जा कर निर्माण कर लिया है। मोहल्ले के दर्जन भर लोगों ने डीएम से शिकायत की है लेकिन, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से मोहल्ले के लोगों में रोष नजर आ रहा है।

बताते हैं कि शातिर दबंग ने पहले दुकान खरीदी, उसके बाद दुकान के सामने चबूतरा बनाया, फिर तेजी से दीवारें बना दीं। निर्माण कार्य रात दिन चल रहा है। मोहल्ले के लोग कोतवाली, तहसील, एसएसपी और डीएम से लगातार शिकायतें करते हुए भटक रहे हैं लेकिन, मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। नगर पालिका की दिनदहाड़े कब्जाई जा रही जमीन के चलते पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार की भी जमकर फजीहत की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply