खेड़ा नवादा से लालपुल तक जर्जर मार्ग का होगा नवीनीकरण, राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

खेड़ा नवादा से लालपुल तक जर्जर मार्ग का होगा नवीनीकरण, राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

बदायूं शहर में खेड़ा नवादा से लालपुल तक 1.80 करोड़ की धनराशि से मार्ग का नवीनीकरण होगा। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विधि-विधान पूर्वक शिलान्यास किया और कहा की शीघ्र ही रोड बन जायेगा, जिसके बाद न सिर्फ शहर वालों को बल्कि, जिले भर के लोगों को बड़ा लाभ होगा।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि खेड़ा नवादा से लालपुल तक रोड की स्थिति अत्यंत जर्जर थी, इस रोड पर गहरे गड्ढे थे, जिसे सही कराने की क्षेत्रीय जनता काफी समय से मांग कर रही थी लेकिन, कोरोना के कारण एवं धनाभाव से स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी, अब शासन से स्वीकृति मिल गई है, धन का आवंटन हो गया, जिसका टेंडर भी हो चुका है। एक-दो दिन में ही युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा, फिर इसका लाभ जनता ले सकेगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि लगभग 5 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं, मैंने पांच वर्षों में विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं नगर में विकास कराने का भरसक प्रयास किया है, बदायूं नगर में डूडा के माध्यम से लगभग 4.30 करोड़ की 50 से अधिक सड़कें बनवाई हैं और कुछ सड़कों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं, जिनकी वित्तीय स्वीकृति अभी नहीं मिल पाई है, अति शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद उन सड़कों पर भी काम प्रारंभ हो जायेगा। नगर के मुख्य मार्ग सही किये जा रहे हैं। जो भी खराब सड़कें शेष हैं, उसके लिए प्रयास जारी है, शीघ्र काम प्रारंभ होगा। बदायूं नगर की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हों, इसके लिए मैं जुटा हुआ हूँ, आप लोगों ने मुझे 2017 में जो जिम्मेदारी सौंपी, उसका मैंने पूरी ईमानदारी से पालन किया है और आगे भी जनहित के लिए मैं लगातार काम करता रहूँगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरीश शाक्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले इस क्षेत्र से जो भी जनप्रतिनिधि हुए या, जिस पार्टी की सरकार रही, उसके बारे में हम सब जानते हैं, उन्होंने विकास पर ध्यान न दे कर अपना स्वयं का विकास किया और विकास के नाम पर केवल जनता को धोखा दिया, यह लगभग 5 वर्ष का कार्यकाल राज्यमंत्री का लगभग पूरा होने वाला है और इन 5 वर्षों में जो काम हुए, वह किसी से छुपे नहीं हैं, नगर की बात हो या, देहात की, हर जगह विकास हुआ है, उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश में विकास कार्य प्रत्येक क्षेत्र में हुए हैं, आज सौभाग्य का दिन है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया है और बदायूं में राज्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, निश्चित ही इसके बनने से हम सब को बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को जिला मंत्री अजय मथुरिया, मंडल प्रभारी राहुल रावत ने भी संबोधित किया। संचालन नगर महामंत्री पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मनोज मसीह, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत वैश्य, अरुण प्रकाश धोबी, सुरजीत गुप्ता, छोटे लाल प्रजापति, श्याम अरोड़ा, प्रणवीर रस्तोगी, जोगेंद्र कश्यप, सलीम हलचल, हाजी सलीम, नरेंद्र दुआ, मोनू मनोचा, राजेंद्र मथुरिया, संजीव गुप्ता, मोहित रस्तोगी, सुभाष शर्मा, वीरेश माथुर, ग्रीश शुक्ला और आदित्य श्रोतीय सहित तमाम कार्यकता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply