धनतेरस के लिए तैयार है सरार्फा बाजार, पांच हजार की खरीद पर यहाँ मिलेगा चांदी सिक्का मुफ्त

धनतेरस के लिए तैयार है सरार्फा बाजार, पांच हजार की खरीद पर यहाँ मिलेगा चांदी सिक्का मुफ्त

बदायूं शहर में धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरह तैयार हैं। सर्राफा बाजार धनतेरस की पूर्व संध्या पर ही पूरी तरह से सजा दिखाई दिया। कारोबारियों ने सोने की ज्वेलरी की मेकिंग पर जीरो चार्ज के साथ-साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक गिफ्ट और डील्स भी रखी हैं, इस बार धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद की जा रही है।

शहर के आरके ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर दिया है, उनके प्रतिष्ठान से पांच हजार की खरीददारी पर एक चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। आरके ज्वेलर्स के स्वामी प्रशांत रस्तोगी ने बताया कि भारत में सोने और चांदी की खरीदारी के लिए धनतेरस और अक्षय तृतीया को शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कोरोना महामारी के प्रकोप का साया बना रहा और अप्रैल में अक्षय तृतीया के समय भी हालातों में सुधार नहीं हो सका, जिसके चलते लोग आभूषणों की खरीदारी नहीं कर पाए, इसलिए कोरोना काल में बीते साल जो परंपरागत कार्य नहीं हो सके, वह इस धनतेरस में पूरे करने की उम्मीद की जा रही है।

धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने और चांदी की बिक्री को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है, इस बार धनतेरस पर महंगी धातुओं की खूब खरीदारी होने की उम्मीद है, क्योंकि आगे शादी का सीजन भी है। सोने की कीमत को लेकर उन्होंने बताया कि इस बार ज्वेलर्स ने सोने और चांदी की खरीद पर जीरो मेकिंग चार्ज के साथ-साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार भी रखे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति उनके शोरूम से पांच हजार की खरीददारी करता है, तो उसे एक चांदी का सिक्का उपहार स्वरुप दिया जाएगा, साथ ही अन्य उपहारों को भी दिया जाएगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply