सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन, लापरवाह पुलिस को डीआईजी ने किया सक्रिय

सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन, लापरवाह पुलिस को डीआईजी ने किया सक्रिय

बदायूं में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) के साथ किसानों और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। धर्मेन्द्र यादव के आने के कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जोश में आ गये, जिससे धारा- 144 भी उन्हें रोक नहीं पाई। हालाँकि दो दिन लगातार स्थानीय पुलिस फेल साबित हुई, जिससे नोडल अफसर डीआईजी राजेश पांडेय स्वयं मोर्चा संभालने आ गये, उनकी निगरानी के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्क दिखाई दी।

पढ़ें: जुलूस में धमकी देने वाला गिरफ्तार, सतर्क रहें सपाई और पुलिस-प्रशासन

प्रांतीय आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens), किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। शिवपुरम से नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कचहरी की ओर ज्ञापन देने आ रहे थे तभी, मालवीय आवास गृह पर धरना दे रहे लेखपालों पर धर्मेन्द्र यादव की नजर पड़ गई, वे लेखपालों के मंच पर पहुंच गये उन्हें समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर लेखपालों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

पढ़ें: धारा- 144 तोड़ कर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन, फेसबुक यूजर गिरफ्तार

धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) जैसे कानून से आम जनता को समस्या होगी, वह कागज नहीं दिखा पायेगी, क्योंकि यहाँ मंत्रियों तक की डिग्रियां नहीं मिल पा रही हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि यहाँ की सांसद (संघमित्रा मौर्य) के पास भी कागज नहीं हैं, ऐसे में आम जनता अपनी नागरिकता के कागज सिद्ध नहीं कर पायेगी। लखनऊ में भाजपा विधायकों के धरना देने पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात पहले से ही कह रही है, जिस पर भाजपा विधायकों ने भी अब मोहर लगा दी है।

समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, यासीन उस्मानी, सुरेश पाल सिंह चौहान, विपिन यादव, प्रेम पाल सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, स्वाले चौधरी, अवनीश यादव, मो. नजर, ताबिश जमशेद खान, मो. फैजान, मधु सक्सेना, मोतशाम सिद्दीकी, शहनवाज हुसैन, राकेश प्रजापति, प्रदीप गुप्ता और अमित यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी बता दें कि स्थानीय पुलिस मंगलवार और बुधवार को लगातार फेल हुई पुलिस की असफलता से कस्बा ककराला में मंगलवार को हजारों लोगों ने धारा- 144 तोड़ कर प्रदर्शन किया था, साथ ही बुधवार को शहर में जामा मस्जिद पर हजारों लोग जमा हुए और फिर शहर में आपत्तिजनक नारों के साथ जुलूस भी निकाला जुलूस और आपत्तिजनक नारेबाजी रोकने की जगह पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे नतमस्तक नजर आ रही थी धारा- 144 तोड़ने पर कठोर कार्रवाई करने की पुलिस ने एक बार भी चेतावनी नहीं दी और न ही पुलिस ने धारा- 144 तोड़ने पर मुकदमा बाद में दर्ज किया

पुलिस की असफलता की खबर लखनऊ तक पहुंच गईं तो, गुरूवार को नोडल अफसर डीआईजी राजेश पांडेय स्वयं आ गये डीआईजी की निगरानी के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्क दिखाई दी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया, जिससे सब कुछ शांति पूर्वक निपट गया। हालांकि बसें शहर से बाहर रोकने के कारण आम जनता को दोपहर तक परेशानी का सामना करना पड़ा पर, डीआईजी राजेश पांडेय की उपस्थिति के चलते चुस्त-दुरुस्त रही पुलिस व्यवस्था की आम जनता सराहना भी करती नजर आ रही थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply