वेदों का ज्ञान एवं हमारी पृथ्वी विषय पर हुआ ब्लूमिंगडेल स्कूल का वार्षिकोत्सव

वेदों का ज्ञान एवं हमारी पृथ्वी विषय पर हुआ ब्लूमिंगडेल स्कूल का वार्षिकोत्सव

बदायूं में ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रांगण में भव्य वार्षिकोत्सव “वेदों का ज्ञान एवं हमारी पृथ्वी” विषय पर आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा विधायक हरीश शाक्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना, स्कूलों की जिम्मेदारी होती है, इस जिम्मेदारी को ब्लूमिंगडेल स्कूल पूरी तरह से निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के यह बच्चे ही कल का भविष्य हैं और संस्कारित बच्चों से संस्कारित समाज का निर्माण करते है।

सर्व प्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा फ्रांसिस ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की अनेक उपलब्धियों तथा “लाइफ ऑफ बी. डी. एस.” से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात नन्हें-मुन्नें बच्चों ने अत्यंत मनमोहक अंदाज में हमारी धरोहर “वेद एवं हमारी पृथ्वी” आदि के विषय में अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। रंगा-रंग कार्यक्रम अद्भुत छटा एवं नन्हें-मुन्नों की मंत्रमुग्ध करने वाली अदा सभी अभिभावकों को एवं दर्शकों को सम्मोहित कर रही थी। बच्चों की कोमल भाव-भंगिमाओं की प्रस्तुति को देखकर उपस्थित दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गुंजता रहा, इस अवसर पर अनेक गणमान्य एवं शहर के जाने-माने व्यक्तियों के साथ-साथ समस्त अभिभावकों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग हेड श्वेता मेंदीरत्ता ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान देने वाले अध्यापकों, अभिभावकों एवं कार्यक्रम की पूर्ण लगन से तैयारी कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिलीप एंड ग्रुप के संचालक दिलीप रायकवार, आदित्य, सनी, पंकज, भुवनेश, राहुल, दीपक आदि को धन्यवाद दिया। समारोह में विद्यालय के निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, ईशान मेंदीरत्ता, हर्षित मेंदीरत्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा फ्रांसिस सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply