ब्लूमिंगडेल स्कूल में कक्षा- 5 के छात्रों ने सीनियर टीम को धो डाला

ब्लूमिंगडेल स्कूल में कक्षा- 5 के छात्रों ने सीनियर टीम को धो डाला

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में ‘लीपस्टार्ट प्रीमियम लीग’ द्वारा छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के बाद छः टीेमें फाइनल में पहुँचीं, जिसमें कक्षा- 3 का कक्षा- 4 से, कक्षा- 5 का कक्षा- 6 से और कक्षा- 7 का कक्षा- 8 से फाइनल मैच कराया गया। फाइनल में कक्षा- 4 ने कक्षा- 3 को हराकर विजेता का खिताब जीता। मैन आॅफ दा मैच और मैन आॅफ दा टूर्नामेंट वेदान्त को दिया गया। कक्षा- 5 ने कक्षा- 6 को भारी रनों से पराजित किया, जिसमें मैन आॅफ दा मैच अभिजीत को तथा मैन आॅफ दा टूर्नामेंट सक्षम को मिला। कक्षा- 8 ने कक्षा- 7 को हराकर जीत हासिल की यश प्रताप को मैन आॅफ दा मैच और मैन आॅफ दा टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मिली घोष ने कहा छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा देना स्कूलों की जिम्मेदारी हैं। जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बच्चों में आपसी प्रेम-भावना भी खेलों से बढ़ती है। खेल केवल मनोरंजन के साधन नहीं हैं, खेलों से देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ता है।

टूर्नामेंट के मुख्यातिथि लीपस्टार्ट के रीजनल मैनेजर शमीम रहे। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता और प्रधानाचार्या मिली घोष ने विजेता टीमों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, प्रबंधिका अनीता धमीजा, सह-निदेशक ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्या मिली घोष सहित सभी शिषकगण व शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीपस्टार्ट के प्रशिक्षक शौकत, प्रेम सिंह, अक्षत, स्वदेष, शहाबुददीन और राजीव का विशेष सहयोग रहा। रविवार को सुबह 10 बजे से ब्लूमिंगडेल स्कूल के ब्लूमस प्रागंण में ‘गुडलक व फेयरवेल’ का आयोजन किया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply