बच्चों को देख कर प्रफुल्लित हो गईं सांसद, प्रतियोगिता करा कर पुरस्कृत किये बच्चे

बच्चों को देख कर प्रफुल्लित हो गईं सांसद, प्रतियोगिता करा कर पुरस्कृत किये बच्चे

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य आम जनता के बीच रहने का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर नजर आ रही हैं, वे क्षेत्र में लगातार बनी रहती हैं। शनिवार को उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, वहीं रविवार को भी तमाम गाँवों में जाकर पत्रक बांटे। एक गाँव में तो उन्होंने बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करा दी और फिर बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के गाँव संजरपुर और रिसौली में भाजपा सरकार के 4.5 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के पत्रक घर-घर जाकर बांटे तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। सांसद ने कहा के भाजपा सरकार की विकास की लहर हर गांव, हर शहर तक पहुंच रही है, आने वाला समय भी भाजपा का है, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा और 2022 में भी योगी सरकार में बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनकी समस्याओं को भी सुना, इसके बाद बिल्सी स्थित गेस्ट हाउस में जनता से भेंट की और उनकी समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जाति-धर्म को दरकिनार कर आम जनता के हित में कार्य करें, भ्रष्टाचार से दूर रहें, इसके बावजूद कोई अधिकारी-कर्मचारी भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य करता दिखे तो, उसके बारे में तत्काल उन्हें अवगत करायें, वे त्वरित कड़ी कार्रवाई करायेंगी।

डॉ. संघमित्रा मौर्य सेवा सप्ताह के दौरान गाँव सराय मुड़िया खागी में पत्रक बांटने पहुंची तो, यहाँ सैकड़ों बच्चे जमा हो गये, वे बच्चों को देखते ही प्रफुल्लित हो गईं, उन्होंने बच्चों को इकट्ठा किया और उन्हें कागज, स्केज वगैरह देकर देश एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ भी लिखने या, बनाने को कहा। बच्चों ने उत्साह पूर्वक अचानक हुई प्रतियोगिता में भाग लिया, किसी ने पेंटिंग्स, किसी ने झंडा, किसी ने नरेंद्र की मोदी की तस्वीर बनाई। सांसद ने बच्चों को माइक पर पर बोलने का भी अवसर दिया और फिर बच्चों को कॉपी, पेन, टॉफी आदि देकर पुरस्कृत भी किया, इस बात की क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply