डीपी यादव की सुगर मिल में किसान की मौत, कोहराम

डीपी यादव की सुगर मिल में किसान की मौत, कोहराम

बदायूं जिले में यदु सुगर मिल पर एक किसान की मौत हो जाने से हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है। मिल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच फैसले को लेकर वार्ता चल रही है।

बिसौली के पास स्थित यदु सुगर मिल में गन्ना डालने आये गाँव मलिकपुर निवासी वीरपाल यादव (45) पुत्र गजराम यादव की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन और किसान आरोप लगा रहे हैं कि मिल के किसी कर्मचारी से विवाद होने के बाद वीरपाल की हालत बिगड़ गई लेकिन, मिल प्रबंधन किसी भी तरह का विवाद होने से मना कर रहा है।

उक्त प्रकरण में पुलिस भी मिल प्रबंधन वाली बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि वीरपाल की स्वभाविक मौत है। शव मिल में ही है, किसी डॉक्टर ने अभी तक परीक्षण नहीं किया है लेकिन, वीरपाल की मौत को हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि उसने सीसीटीवी कैमरे देखे हैं, जिसमें मोबाइल पर बात करने के बाद वीरपाल अचेत हो गया।

घटना के बाद मृतक के परिजन और अन्य तमाम किसान आकर मिल प्रबंधन पर आरोप लगाने लगे, वहीं सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गये हैं। मृतक के परिजनों और मिल प्रबंधन के बीच पुलिस-प्रशासन के अफसर वार्ता करा कर फैसला कराने में जुटे हुए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply