मैसर्स जलधारा इंटरप्राइजेज की 50 लाख रुपया हजम करने की योजना

मैसर्स जलधारा इंटरप्राइजेज की 50 लाख रुपया हजम करने की योजना

बदायूं जिले के बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में गाँव के विकास का धन डस्टविन में जाने का प्रकरण चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन अफसरों ने अभी तक लुटेरी फर्म के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रधानों और सचिवों के ऊपर मै. जलधारा इंटरप्राइजेज नाम की फर्म की दहशत है, जो फर्म के विरुद्ध कार्रवाई होने के बाद ही समाप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक अंबियापुर में एक जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि प्रत्येक ग्राम पंचायत में डस्टविन भिजवा रहा है। डस्टविन घटिया सामग्री का है, जिसकी मूल कीमत 2000 रूपये से भी कम की बताई जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि डस्टविन 7200 रूपये में दे रहा है, जिसके चेक देने को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों पर दबाव बनवा रहा है। उच्च स्तरीय राजनैतिक संरक्षण के चलते अधिकांश ग्राम पंचायत अधिकारी चेक देने को तैयार हैं, लेकिन एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने स्पष्ट मना कर दिया, तो उसका तबादला करा दिया गया।

अंबियापुर ब्लॉक क्षेत्र में कुल 70 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 10 से लेकर 25 डस्टविन तक भिजवाये जा रहे हैं और जबरन चेक मांगे जा रहे हैं। एक डस्टविन को 7200 रूपये में बेचा जा रहा है, जबकि गुणवत्ता के अनुसार डस्टविन बमुश्किल 2000 रूपये का होगा। प्रधानों और सचिवों पर दबाव बना कर मै. जलधारा इंटरप्राइजेज नाम से 32500 से लेकर 1 लाख 34 हजार तक के चेक मांगे जा रहे हैं, जिसका औसत निकाला जाये, तो 50 लाख रूपये माना जा रहा है, अर्थात मै. जलधारा इंटरप्राइजेज फर्म 50 लाख रूपये हजम करने की योजना बना चुकी है।

बताया जा रहा है कि गांवों में मुख्य चौराहों पर डस्टविन रखने का सुझाव शीर्ष अफसरों ने ही दिया था, इस सुझाव के अनुसार ही मै. जलधारा इंटरप्राइजेज नाम की फर्म प्रधानों और सचिवों पर दबाव बना रही है। प्रकरण अफसरों के संज्ञान में भी पहुंच गया है, लेकिन अभी तक फर्म के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: समाजवादी पार्टी के नेता ने किया पैंतालीस लाख का घोटाला

पढ़ें: डस्टविन में जा रहा है बिल्सी क्षेत्र के गाँव और गरीब का रुपया

Leave a Reply