बिल्सी में शीघ्र बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, सरकार की नीतियों को घर-घर पहुचायें: दयाशंकर

बिल्सी में शीघ्र बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, सरकार की नीतियों को घर-घर पहुचायें: दयाशंकर

बदायूं जिले के कस्बा बिल्सी में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा घर-घर चलो, गांव-गांव चलो अभियान का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर विशाल जनसभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक घर-घर, गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को बतायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़ों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को जनता को बतायेंगे। उन्होंने कहा कि बिल्सी क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड की मांग वर्षों से की जा रही है, जिसको शीघ्र पूरा किया जायेगा। आने वाली 18 अप्रैल को बिल्सी बस स्टैंड के लिये धनराशि स्वीकृत कर दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि नगर में रोडवेज बस स्टैंड के लिये क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने भूमि को निगम के लिए उपलब्ध करा दिया है, यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा। जहां टनकपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा, मुरादाबाद, बरेली आदि शहरों के लिये बस आसानी से मिल सकेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार जनता को बेहतर सुविधाओं देने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को फिर से भारी बहुमत मिलेगा।

भाजपा क्षेत्रीय पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष एवं विधायक हरीश शाक्य ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में स्वागत करते हुये क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये कई प्रस्ताव मंच से रखे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को मोदी व योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा, शिक्षा और बेहतर सड़कें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयासरत हूँ। जनसभा को पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा प्रमेन्द्र जांगड़ा, क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा बबलू लोधी और प्रदेश शोध प्रमुख शिवमंगल साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा धीरज पटेल, राहुल आर्य, अरुण प्रकाश, अचल शर्मा, उमेश राठौर, राजू प्रजापति, शिशुपाल शाक्य, ओमकृष्ण सागर, राजेंद्र साहू, मुनीश राघव, सर्वेश शाक्य, अजय तोमर, डालचंद्र मिश्रा, मोहित गुप्ता, विनोद पालीवाल, ओमप्रकाश सागर, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, आदित्य माहेश्वरी, सुखवीर सिंह और उदय सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

उधर बिल्सी में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय द्वारा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का भव्य स्वागत किया गया, जिला टॉपर छात्रा अनुष्का राज को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक हरीश शाक्य, अनुज वार्ष्णेय, निदेशक साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी द्वारा स्कूटी भेंट की गई। दयाशंकर सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी लगन से पढ़ाई करते रहने का आह्वान किया, स्कूल के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने भी छात्रा को बधाई दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply