विधायक के आग्रह पर ऊर्जा मंत्री ने किया शहर को कटौती मुक्त

विधायक के आग्रह पर ऊर्जा मंत्री ने किया शहर को कटौती मुक्त

बदायूं शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। शहर के लोग अब चैन से सो सकेंगे। विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आग्रह पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहर को कटौती मुक्त घोषित कर दिया है। आधा शहर बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहा था।

उल्लेखनीय है कि मीरा की चौकी और मीरा की सराय क्षेत्र में 6 घंटे तक की कटौती हर दिन की जाती रही है। कटौती के चलते क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। समस्या के संबंध में विभागीय अफसरों को जानकारी है और वे निराकरण भी करना चाहते थे लेकिन, कटौती वाला क्षेत्र नबादा केंद्र से संबद्ध है, जो ग्रामीण क्षेत्र में माना जाता है, जिसका शैड्यूल शहरी क्षेत्र से भिन्न है, इसीलिए कटौती की जा रही थी। नियमानुसार शैड्यूल में परिवर्तन विभागीय अफसर नहीं कर सकते।

बिजली कटौती की समस्या को लेकर सदर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अफसरों से वार्ता की तो, उन्हें तकनीकी समस्या से अफसरों ने अवगत करा दिया। विधायक महेश चंद्र गुप्ता तत्काल लखनऊ चले गये, जहां उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की। विधायक ने ऊर्जा मंत्री को जमीनी सच्चाई से अवगत कराया तो, ऊर्जा मंत्री ने भी तत्काल समस्या का समाधान कर दिया। ऊर्जा मंत्री ने शहर को कटौती मुक्त घोषित कर दिया। ऊर्जा मंत्री का आदेश संभवतः बुधवार से लागू कर दिया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: बिजली समस्या को लेकर विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

Leave a Reply