ठग निकला खालिद और अय्यूब, मुकदमा दर्ज, भाई ने भी लगाया गंभीर आरोप

ठग निकला खालिद और अय्यूब, मुकदमा दर्ज, भाई ने भी लगाया गंभीर आरोप

बदायूं निवासी खालिद परवेज पर धोखाधड़ी कर छात्र-छात्राओं को ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है लेकिन, अभी तक ठगी के अड्डे संबंधित कॉलेज को सीज नहीं किया गया है, जिससे छात्र-छात्रा आक्रोशित व मायूस नजर आ रहे हैं।

प्रकरण अमरोहा (ज्योतिबाफुलेनगर) जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित लैंडमार्क पैरामेडिकल कॉलेज का है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने फर्जी बेवसाईट बना कर जीएनएम और एएनएम का कोर्स कराने के बहाने 80 हजार रुपया प्रति छात्र व छात्रा से लेकर एडमिशन कर लिए। फर्जी एग्जाम भी करा दिया। छात्र-छात्राओं को बाद में पता चला कि लैंडमार्क पैरामेडिकल कॉलेज के पास जीएनएम और एएनएम का कोर्स कराने की मान्यता ही नहीं है।

पीड़ित छात्र-छात्राओं की शिकायत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही कोतवाली पुलिस ने प्रबंधक खालिद परवेज और निदेशक अय्यूब खान के विरुद्ध धारा- 420, 467, 468, 471 और 406 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है लेकिन, छात्र-छात्राओं को ठगने वाले अड्डे संबंधित कॉलेज को पुलिस ने अभी तक सीज नहीं किया है, जिससे छात्र-छात्रायें आक्रोशित व मायूस नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि खालिद परवेज के भाई साजिद परवेज ने भी धोखाधड़ी कर व्यक्तिगत संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया है। साजिद परवेज की खरीदी हुई जमीन का फर्जी किरायानामा तैयार करा लिया गया। संज्ञान में आते ही साजिद परवेज ने बदायूं के एसएसपी को प्रार्थना पत्र दे दिया, जिस पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। यह भी बता दें कि खालिद परवेज बदायूं विधान सभा क्षेत्र से कई चुनाव लड़ चुके हैं, इन पर पैसे लेकर चुनाव लड़ने का आरोप लगता रहा है लेकिन, अधिकांश लोग विश्वास नहीं करते थे पर, सामने आईं उक्त हरकतों से खालिद परवेज की छवि तार-तार हो गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply