प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खेती व किसानों को समृद्ध करना चाहते हैं: विश्वजीत

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खेती व किसानों को समृद्ध करना चाहते हैं: विश्वजीत

बदायूं से प्रशिक्षण लेने के लिए 45 किसान बरेली स्थित आरवीआरआई गये हैं। कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर कृषकों से भरी बस को रवाना किया, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को नवीन तकनीकी जानकारियां मिलेंगी।

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से बस द्वारा कृषकों को नवीनतम कृषि प्रोद्योगिकी तकनीक के विषय में जागरुक करने के उद्देश्य से भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर- बरेली को 45 किसानों को भेजा गया। युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने महिला कृषक उर्मिला राठौर के साथ हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। आरवीआरआई जाने वाले किसान बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे, वहां कृषकों को संस्था के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके द्वारा किसान उन्नत खेती कर पायेंगे, साथ ही लाभकारी खेती करने के संबंध में भी नवीन जानकारी पा सकेंगे।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि खेती समृद्ध होगी तभी, किसान समृद्ध होगा। किसान के समृद्ध होने से देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा खेती व किसानों को समृद्ध करने पर विशेष बल दिया जा रहा है, इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और उप-कृषि निदेशक रामवीर कटारा सहित तमाम अफसर मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply