मदर एथीना स्कूल के वार्षिकोत्सव “रेनबो” में बिखरे सतरंगी छटा के अद्भुत रंग

मदर एथीना स्कूल के वार्षिकोत्सव “रेनबो” में बिखरे सतरंगी छटा के अद्भुत रंग

बदायूं के प्रसिद्ध मदर एथीना स्कूल के 28वें वार्षिक समारोह रेनबो- 2 में दर्शकों को सम्मोहित कर मंत्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) वी. के. सिंह, अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को आमंत्रित किया गया था।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत, प्रशासनिक निदेशक सुकल्प सारस्वत एवं प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ भारतीय संस्कृति के विविध रंगों एवं कलाओं को प्रस्तुत करते हुए मनमोहक नृत्य राजस्थान का घूमर, पंजाब का भाँगड़ा, गुजरात का डांडिया, बंगाल की दुर्गा पूजा और महाराष्ट्र के लावड़ी ने दर्शकों की आँखों को पलक झपकाने का अवसर भी प्रदान नहीं किया।

इसके अलावा समाज को संदेश देने वाली संगीतमयी लघु-नाटिकाओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक समस्याओं को उजागर करते हुये जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पक्षी संरक्षण तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नन्हें-मुन्नें बच्चों ने भी मूँछों वाले दादा गीत के माध्यम से बिखरते परिवारों को संगठित होने के साथ सालसा नृत्य प्रस्तुत कर विस्मित कर दिया, साथ ही जीवन को संयमित तथा अनुशसित करने वाले कार्यक्रम योगा, मानव पिरामिड और ताइक्वांडो की रोमांचकारी प्रस्तुति ने दर्शकों को दाँतों तले अँगुली दबाने को मजबूर कर दिया।

अंत में भारत एक खोज के माध्यम से भारतीय इतिहास के साथ नवीन भारत का परिद्श्य इंडिया इन स्पेस के द्वारा चंद्रयान की प्रस्तुति कर नवीन ज्ञान का परिचय दिया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमारा विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखारने और उनमें बहुमुखी ज्ञान के संचार करने हेतु ऐसे सतरंगी कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जहाँ केवल शिक्षक ही विद्यार्थियों को विविध प्रशिक्षण प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनने एवं गुणात्मक प्रतिभाओं के ज्ञानार्जन हेतु प्रेरित करते हैं। समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ अभिवावक भी देर रात तक प्रांगण में डटे रहे और तालियों की बौछार करते रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply