लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ भव्य वार्षिकोत्सव

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ भव्य वार्षिकोत्सव

बदायूं के लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया। शाम को शानदार बनाने वाले समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इंद्रधनुषी रंग भर दिये। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, अपर जिला जज अखिलेश गुप्ता, अपर जिला जज योगेश कुमार, अपर जिला जज सारिका गोयल, अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता, सीजेएम- 2 प्रियंका और सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय सहित तमाम विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

छात्रों ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए मंत्रमुग्ध कर देने वाले लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया, वहीं कोरोना योद्धाओं को समर्पित एक मार्मिक नाटक ने अमिट प्रभाव छोड़ी। माता-पिता, भाव-विभोर होकर, खुशी के आंसुओं के साथ अपने बच्चों के प्रदर्शन को देखते रहे। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति औऱ सामाजिक सरोकारों का संदेश देने वाले कार्यक्रम पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टॉपर्स और 100% उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।

प्रधानाचार्य ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बच्चों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महत्वपूर्ण घोषणा करते हुये स्कूल के उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से एनईईटी और सिविल सेवाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विद्यालय मे निशुल्क दी जायेगी। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष वेदब्रत त्रिवेदी के भाषण के साथ हुआ, उन्होंने अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply