बिहार में गाड़ी और अफीम के साथ पकड़े गये बदायूं के युवक

बिहार में गाड़ी और अफीम के साथ पकड़े गये बदायूं के युवक

बदायूं के युवक की बिहार में अफीम पकड़ी गई है अफीम बड़ी तादात में पकड़ी गई है लेकिन, स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को भनक नहीं लगी अफीम का अंतर्राज्जीय स्तर का माफिया अचानक से कोई नहीं बन जायेगा, इस घटना से स्पष्ट है कि अफीम का कारोबार लंबे समय से चल रहा था

घटना बिहार के गया जिले में स्थित चेक पोस्ट की है, यहाँ पुलिस ने ईको स्पॉट गाड़ी को खंगाला तो, पुलिस के होश उड़ गये गाड़ी में प्लास्टिक के एक-एक किग्रा के पैकेट में बंद 23 किग्रा अफीम पाई गई पुलिस ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया पुलिस ने चालक और साथी से दस हजार सौ रूपये नकद बरामद किये हैं अफीम सील कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और फिर अगले दिन दोनों को जेल भेज दिया

जेल भेजे गये लोगों में चालक मूसाझाग थाना क्षेत्र का मूल निवासी है एवं साथी अलापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ईको स्पॉट गाड़ी सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्राह्मपुर निवासी एक व्यापारी की है बताया जा रहा है कि गाड़ी किराये पर गई थी लेकिन, सूत्रों का कहना है कि गया पुलिस ने गाड़ी किराये पर भेजने वाले का कार्रवाई में उल्लेख नहीं किया है, क्योंकि पकड़े चालक और साथी ने अफीम गाड़ी मालिक की ही बताई है

बिहार में 23 किग्रा अफीम का पकड़ा जाना बड़ी घटना है, इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि अफीम का धंधा लंबे समय से किया जा रहा होगा लेकिन, स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को भनक तक नहीं लगी बदायूं की गाड़ी और बदायूं के लोगों का पकड़ा जाना, यह इशारा कर रहा है कि अंतर्राज्जीय स्तर का माफिया बदायूं में ही कहीं छुपा बैठा है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply