धमकाने का आरोप झेल रहे ठेकेदार ने भी लगाया प्रशासक पर आरोप

धमकाने का आरोप झेल रहे ठेकेदार ने भी लगाया प्रशासक पर आरोप

बदायूं जिले में प्रशासक को धमकाने के प्रकरण में एक ठेकेदार भी सामने आ गया है। ठेकेदार का आरोप है कि उसका टेंडर नियमों के विरुद्ध निरस्त कर दिया गया, जिसकी वह प्रशासक से बात करने गया, तो सही जवाब देने की जगह उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के प्रशासक व अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम को शुक्रवार सुबह तीन-चार दबंग ठेकेदारों ने घर पर ही घेर लिया था, उनका आरोप था कि नियम के विरुद्ध टेंडर देने का दबाव बनाया गया और उनकी बात न मानने पर धमकी दी कि अंजाम बुरा होगा, पर दबंग ठेकेदारों की धमकी का प्रशासक व ईओ शिवलाल राम पर कोई असर नहीं हुआ, वे डरे नहीं और नियम विरुद्ध कार्य न करने दावा करते रहे।

उक्त प्रकरण में ठेकेदार ओमकार सिंह का कहना है कि नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में 23 अक्टूबर को ऑनलाइन टेंडर डाला गया था, जिसकी प्रति 24 अक्टूबर को नगर पंचायत कार्यालय में जमा करा दी गई थी, जिसका मोबाइल पर मैसेज भी आया था, पर प्रशासक ने 25 अक्टूबर को टेंडर निरस्त कर दिया और निरस्त करने का कारण भी नहीं बताया, इसी प्रकरण में सही जवाब देने की जगह ईओ झूठा आरोप लगा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: नियम विरुद्ध टेंडर देने को दबंग ठेकेदारों ने ईओ को घर पर घेर कर धमकाया

Leave a Reply