ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर सपा सांसद ने तहसीलदार को धमकाया

ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर सपा सांसद ने तहसीलदार को धमकाया
समाजवादी पार्टी के ही राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विनोद सिंह उर्फ़ पंडित सिंह पर फोन द्वारा एक युवा को गाली देने और धमकाने का आरोप लगा था, उनका प्रकरण अभी थमा भी नहीं है, उससे पहले समाजवादी पार्टी के ही राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने एक तहसीलदार को फोन पर जमकर हड़का दिया, उसे चोर तक कह दिया और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली।

झांसी जिले की तहसील टहरौली में तैनात तहसीलदार गुलाब सिंह ने सोमवार को अवैध खनन से संबंधित एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी, इसी को छोड़ने को लेकर राज्यसभा सदस्य और सपा के ताकतवर नेता नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने तहसीलदार को फोन किया। तहसीलदार ने सांसद से कहा कि यह लोग सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और उनका दायित्व है कि सरकार की छवि बना कर रखें, इस पर सांसद ने उन्हें हड़काना शुरू कर दिया। तहसील को चोर बताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दे दी।

जागरूक तहसीलदार ने पूरे वार्तालाप की रिकॉर्डिंग कर ली एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए रिकॉर्डिंग सार्वजनिक भी कर दी। हालांकि सुनने पर लग रहा है कि रिकार्डिंग करने का इरादा पहले से ही था, तभी तहसीलदार कुछ ज्यादा ही विनम्र बने रहे। खैर, फिलहाल रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होने से झांसी जिले के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव और तहसीलदार गुलाब सिंह के बीच हुई बात का ऑडियो सुनने के लिए नीचे क्लिक करें लिंक

सांसद: हैलो

तहसीलदार: हां

सांसद: तहसीलदार साहब, चन्द्रपाल सिंह यादव बोल रहा हूं

तहसीलदार: नमस्ते सर

सांसद: नमस्ते … अरे ये धर्म सिंह का ट्रैक्टर पकड़ लिया है, कम से कम इत्ता तो रखो … ऊं

तहसीलदार: श्रीमान जी माफ करें, यह सरकार की छवि खराब कर रहे हैं, ये सब लोग, हम लोगों की भी नाक कट रही है, दिनदहाड़े ही कर रहे हैं

सांसद: तुम बना रहे छवि, तुम छवि बना रहे

तहसीलदार: सर, हम सरकार के नौकर हैं, हमारा ये दायित्व है कि सरकार की छवि को बना के रखें

सांसद: हां बहुत अच्छे, चोर हो एक नम्बर एक के … पईसा दे दो, तो हाल तुम अबे तुम एक मिनट में छोड़ देयो

तहसीलदार: श्रीमान जी आप सब कह सकते हैं, लेकिन हम नौकर हैं, हमारी सीमायें हैं, हम कुछ नहीं कह सकते, हम सरकार के नौकर हैं

सांसद: हां, सरकार के नौकर हो, तो फिर नौकरी करना भी सिखा देंगे तुम्हें … सिखाना पड़ता है …  नौकरी करना भी सीख जाओगे

तहसीलदार: श्रीमान जी, हम नौकर हैं, नौकर की तरह रहते हैं

सांसद: नहीं रहते हो तुम, तुम तो चोर हो नम्बर एक के … पैसे लेते हो

तहसीलदार: आप सर, कुछ भी कह सकते हैं

सांसद: हम बतायेंगे अभी तुम्हें … चौबीस घंटे लगेंगे … हम भी सिखा देंगे जिंदगी भर के लिए

तहसीलदार: बिल्कुल सर, बिल्कुल सर, हम तो नौकर हैं सर, आप चाहे जो कुछ भी कह सकते हैं सर 

सांसद: चलो, हम बताते हैं, अभी बताते हैं, इसका खामियाजा तुम्हें भी भुगतना पड़ेगा

तहसीलदार: ठीक है सर, धन्यवाद

सांसद और तहसीलदार के बीच हुई बात का ऑडियो

Leave a Reply