प्रकाश जावड़ेकर से आरक्षण विरोधी रोस्टर पर सांसद ने जताई आपत्ति

प्रकाश जावड़ेकर से आरक्षण विरोधी रोस्टर पर सांसद ने जताई आपत्ति

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भेंट की, इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति पर आरक्षण विरोधी रोस्टर का शासनादेश लागू करने पर आपत्ति जताई। सांसद ने ज्ञापन भी दिया।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आरक्षण विरोधी रोस्टर से दलितों और पिछड़ों में रोष व्याप्त है, संसद के पिछले सत्र में मैंने इस मुद्दे को उठाया था तथा, सरकार की ओर से 19 जुलाई 2018 को इस आरक्षण विरोधी प्रक्रिया को रोकने का आश्वासन देते हुए कहा गया था कि सरकार अध्यादेश लाकर सामाजिक न्याय परक 200 पॉइंट रोस्टर लागू करेगी, इस संदर्भ में 15 अगस्त 2018 को सरकार ने बयान भी दिया था।

स्पष्ट है कि यूजीसी- 15 मार्च 2018 रोस्टर आरक्षण विरोधी है, क्योंकि इसके आदेशानुसार विभागों को इकाई मानकर आरक्षण लागू करने व भर्ती करने के निर्देश जारी किये गए हैं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में जहां वर्षों से भर्ती नहीं हुई थीं, करीब दो तिहाई पद अनारक्षित वर्ग को दे दिये गए और कहीं-कहीं एक पद भी आरक्षित पद को नहीं दिया गया।

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संबंध में भी प्रकाश जावड़ेकर मंत्री से चर्चा की। 200 पॉइंट के रोस्टर व इलाहाबाद विश्वविद्यालय संबंधी समस्यायों के संबंध में प्रकाश जावड़ेकर ने सकारात्मक आश्वासन दिया, इस अवसर पर उनके साथ इलाहाबाद विश्वविधालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव व ऋचा सिंह भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply