इटावा, फिरोजाबाद और लखीमपुर में समाजवादी पार्टी की बड़ी कार्रवाई

इटावा, फिरोजाबाद और लखीमपुर में समाजवादी पार्टी की बड़ी कार्रवाई

समाजवादी पार्टी चुनाव भले ही हार गई हो, पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तेवरों में कोई कमी नहीं आई है। सपा के बड़े नेताओं के संबंध में भी कोई नकारात्मक सूचना मिलती है, तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करने से वे नहीं चूक रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने आज कई बड़े नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की है। प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए फिरोजाबाद के पूर्व विधायक अजीम भाई और पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा राजीव यादव को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही समाजवादी पार्टी की जनपद कन्नौज की जिला कार्यकारिणी को भंग करते हुए अध्यक्ष मजहारूलहक उर्फ मुन्ना दरोगा को भी निष्कासित कर दिया गया है।

इसके अलावा जनपद लखीमपुर की जिला कार्यकारिणी व अध्यक्ष अनुराग पटेल सहित उनके विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी, अध्यक्षों सहित जिला प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई हैं। निष्कासन की कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply