सछास ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाल कर पुतला फूँका

सछास ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाल कर पुतला फूँका
पेट्रोल-डीजल महंगे करने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते सछास कार्यकर्ता।
पेट्रोल-डीजल महंगे करने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते सछास कार्यकर्ता।

पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पुतले की शव यात्रा निकाली और उसके बाद पुतले को आग लगा दी, इस दौरान केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की गई।

संभल जिले के कस्बा बबराला में सछास जिलाध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पुतले की शव यात्रा भी निकाली एवं चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पुतले में आग लगा दी।

सछास जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि जनता का उत्पीड़न करने में मोदी सरकार ने कांग्रेस की सरकार को भी पीछे छोड़ दिया। बोले- पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से भाढ़ा भी बढ़ेगा, जिससे महंगाई और बढ़ेगी। इस अवसर पर मेघ सिंह, गौरव यादव, नारायण वर्मा, राज गुप्ता, विशेष अग्रवाल, निशांत बंसल, सुरेन्द्र यादव, लालू, गोलू, आकाश वर्मा, देवेन्द्र, यशपाल, असगर, शिब्बू और चिंटू सहित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply