आसाराम पर 25 अप्रैल को आयेगा फैसला, पीड़िता की सुरक्षा बढ़ाई

आसाराम पर 25 अप्रैल को आयेगा फैसला, पीड़िता की सुरक्षा बढ़ाई

आसाराम कांड को लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। यौन उत्पीड़न के प्रकरण में जोधपुर की विशेष अदालत आगामी 25 अप्रैल को फैसला सुनायेगी, जिसको लेकर शाहजहांपुर में पीड़िता के घर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है, साथ ही पत्रकार नरेंद्र यादव को भी सुरक्षा दी जा सकती है।

शाहजहाँपुर स्थित पीड़िता के घर पर 5 पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं, साथ ही आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ अफसर पीड़िता के परिजनों से संपर्क बनाये हुए हैं। पीड़िता के पिता ने न्याय पालिका पर आस्था व्यक्त की है और उन्होंने न्याय मिलने की आशा जताई है।

जोधपुर अदालत के न्यायमूर्ति मधुसूदन शर्मा ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की अंतिम बहस सुनने के बाद आदेश 25 अप्रैल के लिए सुरक्षित कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली छात्रा ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आसाराम 31 अगस्त 2013 से जेल में बंद है।

उधर जोधपुर में अगले 10 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। फैसला जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुनाया जाएगा। यह भी बता दें कि शाहजहाँपुर निवासी चिन्मयानंद भी यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहा है, इसका मुकदमा सरकार वापस लेने का पत्र जारी कर चुकी है, जिस पर 15 मई को निर्णय होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply