पीसीआई के चुनाव में सत्ताधारी पैनल विजयी, गौतम अध्यक्ष निर्वाचित

पीसीआई के चुनाव में सत्ताधारी पैनल विजयी, गौतम अध्यक्ष निर्वाचित

देश में पत्रकारों की सर्वाधिक प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी संस्था प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव का परिणाम आ गया है। प्रेस क्लब पर काबिज पैनल का ही बर्चस्व कायम रहा है। 21 में से 20 पद सत्ताधारी पैनल के ही पास पहुंच गये हैं। अध्यक्ष पद पर गौतम लहिरी चुने गये हैं।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के 21 पदों के लिए 25 नंवबर को चुनाव हुआ था, जिसकी मतगणना 26 नवंबर को हुई और देर रात तक सभी परिणाम घोषित कर दिए गये। सत्ताधारी पैनल अपना बर्चस्व कामयाब रखने में सफल रहा। कुल 21 पदों में से 20 पदों पर सत्ताधारी पैनल ने ही जीत दर्ज की है। विपक्षी पैनल की ओर से एक मात्र अनीता चौधरी ने विजय प्राप्त की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की कार्यकारणी में अब अध्यक्ष पद पर गौतम लहिरी, उपाध्यक्ष पद पर मनोरंजन भारती, महासचिव पद पर विनय कुमार, संयुक्त सचिव पद पर संजय सिंह कायम रहेंगे। गौतम लाहिरी को 1107 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले अनिकेंद्र नाथ सेन को 536 और तीसरे उम्मीदवार मोहम्मद आजाद को मात्र 31 वोट मिले हैं।

पीसीई की प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए ए. यू. आसिफ, अभिषेक श्रीवास्तव, अदिति निगम, अफजल इमाम, अनीता चौधरी, जी. कृष्ण मोहन राव, जॉमी थॉमस, कल्याण बरुआ, कमल किशोर शंकर, नीरज ठाकुर, प्रमोद कुमार, सुधी रंजन सेन, सुजीत कुमार ठाकुर, सुशील कुमार, उमाकांत लखेरा तथा विजय शंकर चतुर्वेदी चुने गए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में भाग लेने वालों की सूची।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में भाग लेने वालों की सूची।

Leave a Reply