घूर के विवाद में हत्या, एक घायल, मुजरिया थाना पुलिस पर सवाल

घूर के विवाद में हत्या, एक घायल, मुजरिया थाना पुलिस पर सवाल

बदायूं जिले के थाना मुजरिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर लंबे समय से प्रश्न चिन्ह लग रहा है, लेकिन पुलिस अफसरों के निर्देश के बावजूद मुजरिया थाना पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला पा रही है, इसलिए मुजरिया क्षेत्र में लोग स्वयं ही फैसला करने लगे हैं। घूर की जमीन को लेकर उपजे विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई एवं एक घायल है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव मिश्रीपुर मकुईया में दो पक्षों के बीच घूर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताते हैं कि एक पक्ष ने आज अचानक हमला कर दिया। रामकृपाल खेत से घर लौट रहे था, तभी उसे घेर लिया। जान बचा कर रामकृपाल भागा, तो हमलावरों ने दौड़ा कर गोली मार दी, जिससे रामकृपाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हमलावरों ने चाचा सौदान को भी गोली मारी, जो घायल है। जिला अस्पताल में सौदान का उपचार चल रहा है। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

घटना की सूचना पुलिस के पास पहुंच गई है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह भी बता दें कि मुजरिया थाना पुलिस पर पिछले कुछ समय से गंभीर आरोप लग रहे हैं। एक युवक को दिनदहाड़े टैंपो से उतार कर गोली मारी गई थी, पर पुलिस ने उसका मुकदमा ही दर्ज नहीं किया, इसी तरह सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव चन्देसी निवासी जसवीर का आरोप है कि मुजरिया थाना पुलिस ने 13 नवंबर की रात में लूट-पाट की थी। पीड़ित ने विभागीय अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply