बेटियों को पढ़ाने से अगली पीढ़ी सुधरती है: पूनम

बेटियों को पढ़ाने से अगली पीढ़ी सुधरती है: पूनम
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पूनम यादव।
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पूनम यादव।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का नेहरू युवा केन्द्र, बदायूं ने कृषि विज्ञान केन्द्र, उझानी में आयोजन किया, जिसके समापन समारोह पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव ने प्रतिभागियों को जीवन में सफल रहने की कामना साथ प्रमाण पत्र प्रदान किये।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आयोजित शिविर के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव ने कहा कि बेटी राष्ट्र की धरोहर है। अगर, एक बेटी पढ़-लिख कर आगे बढ़ती है, तो आगे की पीढ़ी सुधरती है। हम सबको मिल-जुल कर प्रयास करने होगें कि अपनी बेटियों का शिक्षा स्तर एवं जीवन स्तर ऊँचा करें, जिससे हमारे आने वाले पीढ़ी को विकास की नई दिशा मिलेगी। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के इस प्रशिक्षण में बलिकाओं की संख्या अधिक देखने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि नेहरू युवा केन्द्र कम संसाधनों में अधिक कार्य कर रहा है।
जिला युवा समन्वयक डा. दिनेश यादव ने कार्यक्रम एवं सात दिवसीय प्रशिक्षण की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि 10 से 19 वर्षीय किशोर बालक-बालिकाओं के कौशल को विकसित करने के लिये भारत सरकार इस तरह के कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चला रही है, इसका उददेश्य इस ओर बालक एवं बालिकाओं का कौशल विकसित करना है। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से डा. आर. पी. सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, वीरेश तोमर, नीतू सिंह, निशा सिंह, पूजा मिश्रा, अमरपाल सिंह, प्रमोद यादव आदि गणमान्य युवाओं ने संबोधित किया।

Leave a Reply