नोडल अफसर को अस्पताल के शौचालय में मिला ताला और सामान

नोडल अफसर को अस्पताल के शौचालय में मिला ताला और सामान

बदायूं जिले के नोडल अफसर एवं उत्तर प्रदेश शासन के आवास आयुक्त धीरज साहू ने दौरा कर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं और विकास कार्यों की दशा देख कर धीरज साहू ने नारजगी व्यक्त की एवं तत्काल सुधार करने के कड़े दिशा-निर्देश भी दिए।

सोमवार को जनपद के नोडल अधिकारी ने तहसील बिल्सी में लंबित आय, जाति एवं निवास के आवेदनों को देखकर नाराजगी जताई, साथ ही कहा कि सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाए। समीक्षा करते हुए उप-जिलाधिकारी बिल्सी हरिशंकर शुक्ला को विभागवार आरसी काटकर कर वसूली करने के साथ ही आरसी को कम्प्यूट्रीकृत कराने के भी निर्देश दिए एवं अन्य सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण कराने को कहा।

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बिल्सी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने महिला शौचालय में ताला एवं पुरुष शौचालय में बिजली का सामान भरा पाया, जिसपर उन्होंने घोर निराशा व्यक्त करते हुए सीएमओ डाॅ. नेमी चन्द्रा को हिदायत दी कि सुनिश्चित कर लें कि जनपद के किसी भी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस प्रकार की स्थिति न हो। उन्होंने मरीजों से उनका हाल जानते हुए चिकित्सकों के समय से आने के बारे में भी जाना।

विकासखण्ड इस्लामनगर के ग्राम उल्ला में विकास कार्याें की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी ने अवगत कराया कि गांव के विद्याराम, ओमपाल एवं हरीशचन्द्र ने शौचालय का पैसा प्राप्त करने के पश्चात भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया है एवं बिजेन्द्र सिंह ने स्वयं ही अपना शौचालय निर्माण के बाद तोड़ दिया है, इस पर नोडल अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर शौचालय निर्माण करा लें, अन्यथा सरकारी पैसे की ब्याज सहित वसूली होगी एवं दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित करनपुर-उघैती मार्ग की गुणवत्ता को नोडल अधिकारी ने अपने समक्ष खुदवाकर बारीकी से परखा, जिस पर उन्होंने असंतोष जताया, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply