मीडिया लोकतंत्र का बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ है, आत्म अनुशासन करे

मीडिया लोकतंत्र का बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ है, आत्म अनुशासन करे

नई दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंच कर सूचना प्रसारण मंत्री का राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पदभार संभाल लिया। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ है, जिसे आत्म अनुशासन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि सूचना प्रसारण मंत्री का पदभार स्मृति ईरानी संभाल रहीं थीं, उनकी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को स्वतंत्र रूप से दायित्व दे दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आत्म विनियमन की बात करते हुए मंगलवार को उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय मीडिया को जनता की आवाज बनाने के लिए कार्य करेगा, फिर चाहे वह प्रसार भारती हो अथवा, निजी नेटवर्क या, चैनल। हम इसी दिशा में काम करेंगे। उन्होंने ‘सरकार बनाम मीडिया’ की बहस पर कहा कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार भी इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हमारे देश में मीडिया लोकतंत्र का बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ है और उन्हें आत्म अनुशासन करना होगा। उन्होंने प्रसार भारती को सशक्त किए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा इसके लिए बेहतर व सूचनात्मक कार्यक्रमों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

राठौड़ ने कहा कि सरकार पिछले चार वर्षों में देश की जनता के साथ द्विपक्षीय संचार स्थापित करने में कामयाब रही है। हम इसे जारी रखेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लोग जिम्मेदारी के साथ अपने विचार रखेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply